OMG :हाथी का कर्ज चुकाने के लिए शख्स ने कर दी करोड़ो रूपये की सम्पति दान ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा
पिछले कुछ हफ्तों हाथी अति दुखद कारणों से चर्चा में है लेकिन बिहार में एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिससे सुनकर आपका हैरान होना लाजमी है।
उन्होंने दो हाथियों मोति और रानी को अपने आधी संपत्ति देने का फैसला किया है अख्तर इमाम ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि जानवर इंसानों की विपरीत वफादार होता है मैंने कई सालों तक हाथियों के संरक्षण के लिए काम किया मैं नहीं चाहता कि मेरी मौत के मौत के बाद मेरे हाथी अनाथ हो जाए।
उनका कहना है कि हाथी उनके बच्चों की तरह है और मैं उनके बिना नहीं रह सकता मोती 15 साल का है और रानी 20 साल की वह हमेशा अख्तर इमाम के साथ रहे हैं जो हाथियों के लिए एक गैर लाभकारी संगठन चलाते हैं इमाम कहते हैं कि उन्होंने हाथियों को अपनी जमीन देने का फैसला किया है जिसकी कीमत कुछ करोड़ है उनका मानना है कि उनकी मृत्यु के बाद गैर लाभकारी समूह द्वारा उनकी देखभाल की जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हाथियों ने कई मौको पर स्थानीय गुंडों से बचाया था इमाम ने कहा एक बार मुझ पर हत्या का प्रयास किया गया था उसमें हाथियों ने मुझे बचा लिया उन्होंने आगे बताया पिस्तौल के साथ कुछ लोगों ने मेरे कमरे में घुसने की कोशिश की तो मेरे हाथी ने मुझे सचेत किया और फिर मैं जान बचाने में कामयाब रहा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UzM03f
OMG :हाथी का कर्ज चुकाने के लिए शख्स ने कर दी करोड़ो रूपये की सम्पति दान ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा
Reviewed by N
on
June 11, 2020
Rating:
No comments: