O.M.G.जब नरगिस ने कर ली थी सुनील दत्त से शादी तब ऐसी हालत हो गयी थी राज कपूर की,बाथरूम में रोते थे घंटो !!
नरगिस और राज कपूर के किस्से तो जग जाहिर है इस अफेयर को बॉलीवुड के सबसे हाईप्रोफाइल अफेयर में से एक माना जाता है।
सिनेमा की पहली लेडी कही जाने वाली नरगिस दत्त खूबसूरती की खान थी 40 और 50 के दशक में नरगिस और राज कपूर की जोड़ी को सबसे सुपर हिट जोड़ी माना जाता था।
नरगिस और राज कपूर ने आवारा ,आग, बरसात, श्री 420 जैसी फिल्मों में काम किया था मधु जेन की किताब कपूर्स- फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडिया के मुताबिक जान राज कपूर को पता चला की नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली है तो वो आप से बहार हो गए थे।
वो अपने दोस्तों के सामने ही फुट फुट कर रोने लगे थे अफवाह तो ये भी है थी की उन्होंने सिगरेट से हाथ जलाकर ये जानने की कोशिश की वह कही सपना तो नहीं देख रहे।
पत्रकार रुबैन द्वारा लिखी राज कपूर की जीवनी में उनकी वाइफ कृष्णा राज कपूर ने बुरे वक्त को यद् करते हुए कहती है की हर रात के बाद अगली रात को वो पीकर घर आते रहे थे।
नशे में धुत व बाथ में ढेर हो जाते थे और बुरी तरह से रोते थे कृष्णा राज कपूर के मुताबिक- आपको क्या लगता था कि वह मेरे लिए रोते थे नहीं वो नरगिस के लिए रोते थे किताब के मुताबिक कुछ दिन बाद जब पार्टी में कृष्णा राज कपूर और नरगिस की मुलाकात हुयी तो नरगिस उनके पास आयी और उनसे माफ़ी मांगी।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30jUH5p
O.M.G.जब नरगिस ने कर ली थी सुनील दत्त से शादी तब ऐसी हालत हो गयी थी राज कपूर की,बाथरूम में रोते थे घंटो !!
Reviewed by N
on
June 08, 2020
Rating:
No comments: