जिस WHO ने की थी इस भारीतय दवा के इस्तेमाल पर रोक ,अब फिर से दिया शुरू करने का आदेश ,यहां जाने क्या माजरा
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन को लेकर एक बड़ी खबर आई है।
डब्ल्यूएचओ ने भारत के आगे घुटने टेक दिए हैं और हाइड्रोक्सोक्लोरोक्विन के कोरोना वायरस ट्रायल को फिर से शुरू करने के लिए कहा है बुधवार को डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी आपको बता दें कि हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने सदस्य देशों को निर्देश जारी किया था कि कोरोना वायरस के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन खतरनाक साबित हो सकती है इसलिए इसके ट्रायल बंद कर दे।
WHO ने ट्वीट कर कहा की उपलब्ध मृत्यु दर आंकड़ों के आधार पर समिति के सदस्यों ने सिफारिश की है कि परीक्षण प्रोटोकॉल को संबोधित करने की कोई कारण नहीं है इसलिए हाइड्रोक्लोरोक्विन को फिर से शुरू किया जा सकता है।
संगठन ने कहा कि कार्यकारी समूह पर बारीकी से नजर रखेगा आपको बता दे की WHO ने हाल ही में निर्देश जारी किया था कि कोरोना वायरस के इलाज में हाइड्रो क्वीन खतरनाक साबित हो सकती है इसलिए इसके ट्रायल बंद कर दें।
लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों ने शोध किया बल्कि देश डॉक्टर्स से कहा कि कोरोना वायरस के इलाज में इस दवा से बचाव हो सकता है इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने अपने ताजा शोध में कहा कि हाइड्रोक्सोक्लोरोक्विन दवा लेने पर कोरोना वायरस के खतरे में कमी देखी गई है।
"The Executive Group received this recommendation and endorsed continuation of all arms of the Solidarity Trial, including hydroxychloroquine"-@DrTedros #COVID19https://t.co/oarCCl4y4q— World Health Organization (WHO) (@WHO) June 3, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/304YMdr
जिस WHO ने की थी इस भारीतय दवा के इस्तेमाल पर रोक ,अब फिर से दिया शुरू करने का आदेश ,यहां जाने क्या माजरा
Reviewed by N
on
June 04, 2020
Rating:
No comments: