चीन और भारत युद्ध के बीच ये शख्स बना ढाल ,2 किलोमीटर तक पीछे हटी चीनी sena

2 महीने से चले आ रहे विवाद के बीच सोमवार को चीन गलवान घाटी में 2 किलोमीटर पीछे हट गया। 

Modi-Doval 2.0: The agenda on internal security for the next 5 ...

चीन ने अपने सैनिक और  टेंटो को भी हटा दिया है बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद में एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अहम भूमिका निभाई है बताया जा रहा है कि अजीत डोभाल ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री से बातचीत की इसके बाद चीन पीछे हटने को तैयार हुआ। 

A look at PM Modi's A-team at South Block | India News - Times of ...

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक एनएसए अजीत डोभाल ने कल वीडियो कॉल पर    चीनी विदेश मंत्री वांग यी  से बातचीत की सूत्रों के मुताबिक बातचीत सौहार्दपूर्ण और दूरदर्शी तरीके से हुई इतना ही नहीं दोनों देशों के बीच स्थाई तौर पर शांति लाने और भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो इस पर भी चर्चा हुई। 

Narendra Modi reappoints top two bureaucrats in PMO - The Hindu

 एनएसए  डोभाल और चीनी विदेश मंत्री ने सहमति व्यक्त की कि दोनों पक्षों को आम सहमति से कदम उठाने चाहिए जिससे भारत चीन सीमा पर शांति बनी रहे यह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए जरूरी है दोनों पक्षों को मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए बातचीत में दोनों देशों ने सहमति जताई है कि शांति और पूर्ण बहाली के लिए भारत चीन सीमा पर जितनी जल्दी हो सके दोनों देश से ना हटाएंगे। 

NSA Ajit Doval and Chinese State Councillor Wang Yi Meeting Over ...

बातचीत में फैसला हुआ है कि दोनों पक्ष एलएसी पर  पीछे हटने  की प्रक्रिया जारी रखेंगे इस शीघ्रता से पूरा किया जाएगा इतना ही नहीं दोनों पक्षों को सीमा पर चरणबद्ध तरीके से पीछे हटना सुनिश्चित करना चाहिए इस बात पर भी सहमति व्यक्त की गई है कि द्विपक्षीय  समझौते और प्रोटोकॉल के मुताबिक सीमा पर शांति बहाली के लिए अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री अपनी बातचीत जारी रखेंगे। 

NSA अजीत डोभाल को मिला कैबिनेट मंत्री ...

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लद्दाख मुद्दे पर सक्रिय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लद्दाख दौरा भी डोभाल की रणनीति का हिस्सा था इतना ही नहीं भारत की आक्रामक तरीके से जवाब देने की रणनीति के पीछे  एनएसए ही है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VSDTiC
चीन और भारत युद्ध के बीच ये शख्स बना ढाल ,2 किलोमीटर तक पीछे हटी चीनी sena चीन और भारत युद्ध के बीच ये शख्स बना ढाल ,2 किलोमीटर तक पीछे हटी चीनी sena Reviewed by N on July 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.