आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में डुअल सिम का ऑप्शन होता है।
ऐसे में आपके दिमाग में आता होगा की यह संभव है कि दोनों नंबर से व्हाट्सएप यूज कर पाए अगर आपके दिमाग में आता है तो यह आपके बता दें कि यह आज के जमाने में बिल्कुल संभव है आजकल ज्यादातर स्मार्ट फोन में 'एप क्लोनिंग' का फीचर पहले से मौजूद होता है यह एप Cloning, Dual App या App Twin के नाम से हो सकता है यहां क्लिक करके आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
लिस्ट में जितने भी ऐप होंगे सभी का क्लोन संभव है मतलब अगर लिस्ट में मैसेंजर और फेसबुक शामिल है तो आप एक फोन में ही दो मैसेंजर और दो फेसबुक चला सकते हैं आपको बताते हैं कि कैसे एप क्लोन को कैसे यूज करना है।
सेटिंग में जाकर एप क्लोन के ऑप्शन को क्लिक करें वहां आप इसका नाम भी बदल सकते हैं ,सेटिंग में वापस होम स्क्रीन पर जाएं और क्लोनएप पर क्लिक करें यहां आपसे नंबर मांगा जाएगा आप जिस नंबर से दूसरा व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहते हैं वह नंबर टाइप करना है नंबर वेरीफिकेशन के लिए उस नंबर से मैसेज सेंड किया जाएगा ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद आपको सभी ऑप्शन एक्सेप्ट करते हुए आगे बढ़ना है।
प्रोसेस पूरा होने के बाद आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चला पाएंगे अगर सेटिंग में आपको डुएल एप का ऑप्शन नहीं मिल रहा है या आपके स्मार्टफोन में इसकी कोई सुविधा नहीं है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है अगर आप हम आपको बताते हैं कि कैसे दो अकाउंट चलाई जा सकते हैं इसके लिए आपको प्ले स्टोर सेApp Cloner, Multi Accounts, 2 Lines for Whazzap, CM AppClone जैसे ऐप को डाउनलोड करना होगा।
इसके जरिए आप दो अकाउंट एक स्मार्टफोन में चला सकते हैं .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/306L1t1
क्या एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चलना सम्भव है ? यहां जाने इसकी पूरी जानकारी
Reviewed by N
on
July 13, 2020
Rating:
No comments: