करिश्मा ने 1991 में प्रेम कैदी फिल्म से बॉलवुड में एंट्री की थी करिश्मा ने बॉलीवुड के सभी स्टार्स के साथ काम किया है।
अक्षय की तो पहली फिल्म ही करिश्मा के साथ थी ये फिल्म 1992 में रिलीज हुयी थी लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब करिश्मा अक्षय के साथ फिल्मे करने से डरने लगी उनके मन मे असुरक्षा की भावना आ गयी थी।
दरअसल जैसे जैसे करिश्मा कामयाबी की सीढिया चढ़ती जा रही थी वैसे वैसे उनके मन में असुरक्षा की भावना भी पैदा होती जा रही थी खासकर अक्षय कुमार को लेके।
क्योंकि उस समय अक्षय कुमार का सफर कोई खास नहीं रहा था उनकी कई फिल्मे फ्लॉप हो चुकी थी और 90 के दशक में अक्षय कुमार की दर्जनों फिल्मे फ्लॉप हुयी थी और रिपोर्ट्स की माने तो लहू के दो रंग फ्लॉप होते ही करिश्मा के मन में ये डर बैठ गया की अक्षय के साथ उन्हें फिल्मे करनी चाहिए या नहीं।
इसके बाद करिश्मा ने अक्षय की वजह से 'संघर्ष' फिल्म छोड़ दी जिसमे उनकी जगह प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया उसके बाद उन्होंने 'हेराफेरी 'फिल्म को अक्षय कुमार की वजह से ठुकरा दिया उसमे उनकी जगह तब्बू को लिया गया कहा जाता है की करिश्मा की भावनाओ को समझते हुए सभी फिल्म मेकर्स ने अक्षय के साथ करिश्मा को फिल्मे ऑफर करने ही बंद कर दिया।
1999 में रिलीज हुई जानवर तक अक्षय और करिश्मा ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया लगातार कई फ्लॉप के बाद अक्षय को जानवर के रूप में हिट फिल्म मिली थी डायरेक्टर सुनील दर्शन ने जानवर के अपनी अगली फिल्म एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव के लिए इस हिट जोड़ी को फिर से कास्ट किया।
ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और जब जाके करिश्मा को लगने लगा की अक्षय फ्लॉप के टैग से बहार निकल चुके है।
लेकिन अब करिश्मा कपूर की खुद की कोई वेल्यू नहीं रही जो 90 के दशक में हुआ करती थी नतीजतन अक्षय के साथ उनकी दो फिल्में हां मैंने भी प्यार किया है और मेरे जीवन साथी और रिलीज हुईं, जो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AX8ncg
कभी अक्षय कुमार के नाम से डरने लगी थी करिश्मा कपूर,क्यों ????
Reviewed by N
on
July 13, 2020
Rating:
No comments: