राम मंदिर बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर लेकिन जाने की इससे पहले कोनसे मंदिर है दुनिया में सबसे मंदिर

अयोध्या के प्रस्तावित राम मंदिर की भूमि पूजन कर लेकर ताजा खबरों के बीच एक खबर डिजाइन में फेरबदल को लेकर भी  है। 

बिना लोहा और सिमेंट के बनेगा अयोध्या ...

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए 2 . 77 एकड़ की जमीन दी गई थी अयोध्या एक्ट 1993 के तहत स्थित के लिए 67 . 703 एकड़ जमीन अधिकृत होगी यानी 70 एकड़ या 2,83 000 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र  में  इस तीर्थ कस फैलाव होगा आज हम आपको दुनिया की 2 सबसे बड़े मंदिरों की तुलना में कहां  ठहरेगा  राम मंदिर इसके बारे में बताते हैं। 

Temples of Angkor, Cambodia in 4K (Ultra HD) - YouTube

1 अंकोरवाट :कंबोडिया में स्थिति  यह  मंदिर असल में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक है 402 एकड़ यानी 1,626000 वर्ग मीटर के दायरे में फैला यह मंदिर भगवान विष्णु  को समर्पित हिंदू मंदिर था जिसे केहमर या अंगकोर आसाम राज्य में राजा  सूर्यवर्मन ने  बनवाया था 12 वीं सदी की शुरुआत में केहमर  साम्राज्य की राजधानी यसोदरपुर में यह मंदिर राज मंदिर के तौर पर बनवाया गया था 12 वीं सदी के आखिर तक इस पूरे क्षेत्र में बौद्ध धर्म का प्रचारहुआ और यह मंदिर भी हिंदू बौद्ध मंदिर में तब्दील होने लगा इससे पहले इस क्षेत्र में शिव राजाओं का वर्चस्व था और शेव मंदिरों की बहुतायत थी उसी वक्त हिंदू धार्मिक मान्यताओं में शैव  और वैष्णव विचारों के साथ संघर्ष का समय आ गया इन संप्रदायों की लड़ाई का महत्वपूर्ण  स्मारक यह  मंदिर है जो शिव परंपराओं की जगह विष्णु के वर्चस्व को स्थान देने के लिए बनाया गया था। 

श्रीरंगम मंदिर को क्यों माना गया है ...

 2 श्रीरंगम मंदिर :पूरी तरह से कार्यशील हिंदू मंदिर की बात की जाए तो तिरुचिरापल्ली स्थिति श्रीरंग स्वामी का मंदिर दुनिया में सबसे बड़ा है अंगकोर वाट से तुलना भी की जाए तो 156 एएकड़  करीब 630000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला यह मंदिर भारत का सबसे बड़ा मंदिर तो है ही दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में शुमार है यह मंदिर 7 संकेतिक दीवारों यानी परक्रमो से  घिरा  हुआ है जिनकी कुल लंबाई 6 किलोमीटर से भी ज्यादा है यह दीवारें 21 गोपुरम के दायरे में है इस मंदिर में 49 तीर्थ स्थल है जो सारे के सारे भगवान विष्णु को समर्पित है या अपने आप में किसी शहर से कम नहीं है। 

Ayodhya Case See The Situation Of Ayodhya Ram Janmabhoomi Mandir ...

 3 अयोध्या का राम मंदिर :अयोध्या में प्रस्तावित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र दुनिया की सबसे बड़ा हिंदू मंदिर या धार्मिक स्थल बनेगा प्रस्तावित राम मंदिर  भवन  की डिजाइन को लेकर हालिया की खबर में जो स्थिति बताई गई है उसके मुताबिक इसकी चौड़ाई 140 से बढ़ाकर 280 फुट तक कर दी गई है और लंबाई 268 से बढ़ाकर  300 कर दी गई है ववही ऊंचाई  128 थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 161 फिट किया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eXcLWG
राम मंदिर बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर लेकिन जाने की इससे पहले कोनसे मंदिर है दुनिया में सबसे मंदिर राम मंदिर बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर लेकिन जाने की इससे पहले कोनसे मंदिर है दुनिया में सबसे मंदिर Reviewed by N on July 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.