अनुपम खेर का शादीशुदा अभिनेत्री पर आया दिल,ऐसे हुआ दोनों के बीच प्यार,बड़ी दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी !!

बॉलीवुड की सबसे बेस्ट कपल में शुमार किरण खेर और अनुपम खेर को कौन नहीं जानता  दोनों ही टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा है। 


किरण खेर तो राजनीती में भी अपनी धाक जमा चुकी है किरण खेर सिख परिवार से थी और पढ़ाई के लिए चण्डीगढ में रहती थी उन्हें थियेटर का भी काफी शौक था किरण खेर 1980 में फिल्मो में काम की तलाश में मुंबई पहुंची थी उसी दौरान किरण को एक बड़े बिजनेस में गौतम बेरी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। 


कुछ सालो बाद किरण ने बेटे सिकंदर को जन्म दिया जल्द ही गौतम और किरण को ऐसे लगने लगा की दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है किरण और गौतम के बीच कुछ तो था जो उन्हें ठीक नहीं लग रहा था और दोनों ही इस रिश्ते से अलग होने की सोच रहे थे इधर अनुपम खेर भी अरेंज मैरिज कर चुके थे मधुमालती नाम की लड़की से उन्हें मिलवाया गया और उन्होंने चट मंगनी और पट शादी कर ली। 


 लेकिन ये दोनों भी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे किरण और अनुपम ने थियेटर करना नहीं छोड़ा था जब नादिरा बब्बर के प्ले के दौरान दोनों कोलकत्ता गए तब फिर से दोनों की मुलाकात हुयी प्ले खत्म होने के बाद दोनों को अहसास हुआ की उनके बीच कुछ है। 


अगली मुलाकात में अनुपम ने किरण को प्रपोज कर दिया इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे और उनका प्यार परवान चढ़ादोनों ने अपने पार्टनर्स को तलाक दे दिया और 1985 में शादी कर ली शादी के बाद अनुपम ने सिकंदर को अपना सरनेम दिया बता दें कि किरण और अनुपम की अपनी कोई संतान नहीं है। 


दोनों की जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया जब  स्नूपम खेर पेसो की तंगी के चलते काफी परेशान थे और उन्हें कही काम नहीं मिल रहा था इसी बीच खबर आयी थी की दोनों के बीच कुछ ठीकनही चल रहा लेकिन किरण ने समझदारी से हालात को संभाल लिया और आज दोनों खुशाल जिंदगी जी रहे है। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gY47sp
अनुपम खेर का शादीशुदा अभिनेत्री पर आया दिल,ऐसे हुआ दोनों के बीच प्यार,बड़ी दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी !! अनुपम खेर का शादीशुदा अभिनेत्री पर आया दिल,ऐसे हुआ दोनों के बीच प्यार,बड़ी दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी !! Reviewed by N on July 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.