रजनी ने अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'Apoorva Raagangal 'में छोटे से रोल से की थी रजनी ने अपने कॅरियर में लघभग 150 फिल्मो में काम किया है।
लेकिन आपको रजनी के बारे में खास बात बताते है की रजनी ने अपने पुरे फ़िल्मी कॅरियर में एक भी एड में काम किया नहीं है रजनके बारे में नॉर्थ इंडिया बेस्ड ऐड एजेंसी सेपिएन्ट नित्रो के स्ट्रेटेजिक हेड रोहिताश श्रीवास्तव ने कहा था, "वे अंडरवियर या शू ब्रांड के प्रमोशन के लिए तैयार नहीं हैं वो हाई लेवल के लिए बने है।
और उनके फेन्स उनसे ये उम्मीद नहीं रखते है की वे उन्हें बताएंगे कि क्या कंज्यूम करना है रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें एक कोला ब्रांड ने एड करने के लिए 2 करोड़ का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने कंपनी के एग्जिक्यूटिव से मिलने तक से इनकार कर दिया था।
उनके बारे में एक ऐड फिल्म्स और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव थेरॉन कारमेन ने एक बातचीत में कहा था कि रजनीकांत इसलिए किसी ब्रांड को एंडोर्स नहीं करते क्योंकि उन्हें फैन्स के बीच भगवान की तरह माना जाता है।
वे कहते है की क्या कभी आपने भगवान को कोक बेचते देखा है ये बात उनकी फेन्स के प्रति वफ़ादारी को दर्शाती है यह एंडोर्समेंट वर्ल्ड की एक फ्लिपसाइड भी है जब भी किसी प्रोडक्ट में कोई गड़बड़ी निकलती है तो सेलिब्रिटीज को निशाने पर लिया जाता है शायद यही वजह है की रजनीकांत हमेशा एड वर्ल्ड से दूर रहते है
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eweUIy
क्यों रजनीकांत आज तक नहीं आये किसी भी विज्ञापन में नज़र ????
Reviewed by N
on
July 14, 2020
Rating:
No comments: