कानपुर देहात क्षेत्र में 8 पुलिसवालों की हत्या करने के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे चंबल के बीहड़ों में पहुंच गया है।
इटावा के रास्ते 3 राज्यों की सीमाओं को जोड़ने वाले आगरा सेंटर को उसने अपनी मंजिल बनाया यह वह जगह है जहां से सिर्फ 30 मिनट के वक्त में यूपी से एमपी और राजस्थान में आया और जाया जा सकता है इसी के चलते विकास दुबे के नेपाल भागने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है दूसरी वजह यह भी है कि चीन विवाद के चलते इस वक्त नेपाल बॉर्डर पर खासा पहरा है पहले भी कुख्यात अपराधी इन तीन राज्यों की सीमाओं वाले इस सेंटर का फायदा उठा चुके हैं।
गौरतलब है कि स्पेशल टास्क फोर्स के अलावा यूपी पुलिस के 40 थानों का फोर्स विकास दुबे की तलाश में लगा हुआ है यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने न्यूज़ चैनल से बातचीत में बताया कि जिस तरह से औरैया में विकास दुबे की आखिरी लोकेशन ट्रेस हुई है तो उससे बहुत संभावना है कि उसने इटावा के रास्ते चंबल के बीहड़ का रास्ता पकड़ लिया बिहार के अंदर से होते हुए आगरा तक पहुंचा जा सकता है आगरा के बाद एमपी और राजस्थान में दाखिल होना आसान हो जाता है।
कुख्यात अपराधियों के मामले में अक्सर देखा गया है कि सेटिंग के चलते दो स्टेट की पुलिस में कोऑर्डिनेशन बनाना मुश्किल हो जाता है या फिर दूसरे स्टेट की पुलिस के दिखावे के लिए अपने यहां सर्च ऑपरेशन चलाती है लेकिन अपराधी यहां उसके बैठा रहता है बिहार के कितने ही बागी इस झोल का फायदा उठा कर आतंक का खूनी खेल खेलते रहे हैं दूसरी बात यह है कि बारिश के मौसम में चंबल नदी में पानी आ जाता है और बारिश के चलते हरियाली भी उग आती है ऐसे में अगर किसी के पास से पुलिस के 10 ट्रक भी गुजर जाए तो पता लगाना मुश्किल हो जाएगी टेकरी के पीछे कौन बैठा है।
कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने रविवार को बताया कि विकास दुबे के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्दी सफलता हासिल होगी उन्होंने कहा कि अभी पूरा चौबेपुर थाना शक के घेरे में है कितने पुलिसकर्मियों ने दुबे से बात की इस मामले पर जांच चल रही है मोहित अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी की भूमिका सामने आए तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उन पर पुलिसकर्मियों की हत्या करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि ऐसे आरोपों पर 307 का मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर बर्खास्त भी होंगे आईजी ने बताया कि इस पूरी घटना में 21 नामजद और 50 अज्ञात है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VPCXM0
विकास दुबे पहुंचा चंबल के बीहड़ो में ,यहां जाने वहा कैसे बच सकता है पुलिस से
Reviewed by N
on
July 06, 2020
Rating:
No comments: