दहशतगर्दी विकास दुबे को एक मंत्री ने शरण दी।,कारोबार का साथ मिला और वकील के दिमाग से चलता रहा।
उससे पूछताछ करने में शामिल कानपुर पुलिस के एक अधिकारी ने इसका खुलासा किया है योजना बनाकरउसे महाकाल मंदिर भेज कर उसकी गिरफ्तारी कराई गई नेताओं को ढाल बनाकर वह इतने दिनों तक फरार घूमता विकास दुबे से पूछताछ इसमें राजनीतिक संरक्षण की पुष्टि हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक विकास के मध्य प्रदेश समेत कई अन्य नेताओं से संबंधित अपराधों में उनका इस्तेमाल किया उन पर वारदातों को अंजाम देता रहा इस बार भी वही हुआ वारदात की जानकारी घंटे में उसके हर एक करीब हो गई थी पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक मंत्री ने इस पुरे घटनाकर्म में विकास का साथ साथ दिया है उस मंत्री ने भरोसा दिया था कि वे उसे बचा लेंगे।
इसी भरोसे में वह एक वकील के इशारों पर इधर से उधर भागता रहा और मध्य प्रदेश के एक बड़े शराब कारोबारी ने उसका साथ दिया पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंत्री ने विकास से कहा था कि उस एनकाउंटर से बचा लेंगे वह या तो कोर्ट में सरेंडर कर दे या फिर सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार हो जाए।
कोर्ट में सरेंडर करने से खौफ खा रहा था इसलिए मंत्री और कारोबारी आईडिया दियाकी किसी दूसरे राज्य में गिरफ्तारी देते इसके लिएमध्य्प्रदेश चुना मध्यप्रदेश में मंत्री जी का दबदबा भी है योजना के तहत विकास ने सीसीटीवी से लैस महाकाल मंदिर में गिरफ्तारी दी और शोर मचाकर अपना नाम भी बताया।
उज्जैन के थाना क्षेत्र में विकास दुबे गिरफ्तार हुआ है वहां के थानेदारों सर्किल ऑफिसर एक दिन पहले ही शाम को हटाया गया था इससे बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशंका है कि साजिश के तहत गिरफ्तारी कराने के लिए खास थानेदारों को पोस्ट किया गया इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई ऐसे कई सवाल हैं जो अनसुलझे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W7N1jU
मरने से पहले विकास दुबे ने थे खोले थे कई राज ,इन लोगो की शह पर चाहता बचना
Reviewed by N
on
July 11, 2020
Rating:
No comments: