कभी बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता हुआ करते थे गोविंदा,इन फिल्मों ने डूबा दिया करियर !!

 बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा आज फिल्मो दुनिया से दूर है लेकिन एक समय था जब वो फिल्मो के बेताज बादशाह थे उनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती थी। 


उनकी आखिरी फिल्म 2007 में रिलीज हुयी थी इसके फिल्म के  बाद उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुयी गोविंदा का कॅरियर कुछ फिल्मो ने डुबो दिया आज हम आपको गोविंदा की उन फिल्मो के बारे में बताते है जिनकी वजह से गोविंदा हीरो से जीरो हो गए। 


1 चल चला चल:ये फिल्म 8 करोड़ रूपये में बनी थी इस फिल्म में  गोविंदा, रीमा सेन, राजपाल यादव और मनोज जोशी मुख्य भूमिका में नजर आए थे इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन 2.60 लाख का बिजनेस किया था फिल्म का टोटल 150 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था इस फिल्म ने केवल  1.29 करोड़ का बिजनेस किया इस फिल्म के कारण फिल्म निर्माताओं को काफी ज्यादा घाटा हुआ था ये फिल्म गोविंदा के कॅरियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुयी थी। 


2 मनी है तो हनी है:बॉलीवुड फिल्म मनी है तो हनी है 25 जुलाई 2008 को रिलीज हुई थी आपको बता दे की इस फिल्म का बजट 18 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 69 लाख की ओपनिंग की थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 3.87 करोड़ का बिजनेस किया। 


3 आ गया हीरो:ये फिल्म 17 मार्च 2017 को रिलीज हुयी थी इस फिल्म को 8.50 करोड़ के बजट में बनाया गया था इस फिल्म  से गोविंदा को काफी उम्मीदे थी लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी इस फिल्म का निर्माण खुद गोविंदा ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 99.75 लाख की कमाई की थी। 


4 सुख :इस फिल्म का निर्माण खुद गोविंदा ने किया था इस फिल्म को 5 करोड़ की लगत से बनाया गया था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 9 लाख रूपये का बिजेनस किया इस फिल्म के निर्माण के बाद गोविंदा को बहुत बड़ा घाटा हुआ  यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में बनी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38O4F0T
कभी बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता हुआ करते थे गोविंदा,इन फिल्मों ने डूबा दिया करियर !! कभी बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता हुआ करते थे गोविंदा,इन फिल्मों ने डूबा दिया करियर !! Reviewed by N on July 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.