अब निजी स्कुल नहीं वसूल सकेंगे कोरोना काल में अभिभावकों से फीस ,सरकार ने जारी किया नया आदेश

 कोरोना काल  में निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। 

Private Schools Will Not Be Able To Increase In Session - नए ...

सरकार ने आर्थिक संकट के इस दौर में निजी स्कूलों की फीस वसूली के दबाव से अभिभावकों को राहत देते  हुए नया आदेश जारी किया है सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल खुलने तक निजी स्कूल फीस नहीं वसूल सकेंगे अगर कोई यह निजी स्कूल ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

झारखंड,...अब,स्कूल,सकेंगे,मनमानी

कोरोना में फीस वसूली को लेकर निजी स्कूलों और अभिभावकों के बीच तनातनी बरकरार है और देश में निजी स्कूलों के बाहर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं मनमानी फीस वसूली के विरोध में अभिभावक आग बबूला है इस मसले पर लंबी मंत्रणा के बाद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा के निर्देश पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय हरकत में आया निदेशक सौरभ स्वामी ने आला अफसरों से मंत्रा की शाम होते-होते शासन उप सचिव अत्ताउल्लाह ने आदेश जारी कहा कि स्कूल खुलने तक फीस वसूली स्थगित रहेगी। 

Big breaking: राजस्थान सरकार ने अभिभावकों ...

सरकार ने अपने आदेशों को अगले आदेश तक आगे बढ़ा दिया है शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा सभी को सरकार के आदेश मानने होंगे जो नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी शिक्षा राज्यमंत्री ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस के लिए डाले जा रहे दबाव को अनुचित करार दिया है। 

Big breaking: राजस्थान सरकार ने अभिभावकों ...

 डोटासरा ने कहा यह कोई भी शिकायत आएगी तो जांच कराएंगे शिकायत सही होने पर कार्यवाही होगी और देश भर में निजी स्कूल  और अभिभावकों के बीच जारी से जारी टकराव सरकार चिंतित है देश के निजी स्कूलों में 9000000 बच्चे पढ़ते हैं जबकि सरकारी स्कूलों में 80 लाख। 

Private schools cannot increase fees with high court permission in ...

शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा हमें निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ  स्टाफ की  सैलरी   करनी होगी सरकार स्कूलों को खोलने से पहले दोनों पक्षों के बीच का रास्ता निकालेगी विस्तृत गाइडलाइन जारी करेंगे दोनों के मध्य  टकराव  अच्छी बात नहीं है उन्होंने कहा कि स्कूलों को खोलने से पहले हमें पूरा होमवर्क  तैयार करेंगे और पाठ्यक्रम को लेकर भी तस्वीर साफ होगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VWuUNr
अब निजी स्कुल नहीं वसूल सकेंगे कोरोना काल में अभिभावकों से फीस ,सरकार ने जारी किया नया आदेश अब निजी स्कुल नहीं वसूल सकेंगे कोरोना काल में अभिभावकों से फीस ,सरकार ने जारी किया नया आदेश Reviewed by N on July 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.