कोरोना की वेक्सीन आने तक वैज्ञानिको ने कोरोना से बचने का बताया ये एकमात्र उपाय

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से दुनिया के 200 से ज्यादा देश परेशान है। 

COVID-19: social distancing is the best way to avoid corona virus ...

हर दिन कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है दुनिया भर के लोगों को जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है भारत समेत  अमेरिका ,चीन, रूस, ब्रिटेन ,इजराइल आदि कई देशों में वैज्ञानिक इसकी वैक्सिंग बनाने में जुटे है दुनिया भर में 120 से ज्यादा वेक्सीन का काम हो रहा है जिनमें से 21 से ज्यादा वेक्सीन  क्लीनिकल ट्रायल फेज में  है वैक्सीन में आने में अभी समय लगेगा लेकिन जब तकवेक्सीन  नहीं आती तब तक कोरोना से बचने के कौन से उपाय अपनाना जरूरी है जो हम आपको बताते हैं। 

Keep Social Distancing To Prevent Coronavirus Prevention Tips 6 ...

प्रतिष्ठित हेल्थ  जनरल द लेसेन्ट में प्रकाशित एक शोध अध्ययन में कहा गया है कि शारीरिक दूरी के साथ-साथ मास्क और आंखों का भी संक्रमण सुरक्षा से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है शोधकर्ताओं के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मौजूद  प्रमाणों  की व्यवस्था समीक्षा करवाई गई है कनाडा की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और इस समीक्षा के प्रमुख लेखक होल्कर शुनमें  कहा कि फिजिकल डिस्टेंस दूरी से और उनके मामले में कमी आने की संभावना है। 

coronavirus pandemic: आपके पसंदीदा ब्रैंड इस ...

शुनमें ने who के संक्रामक बीमारियों ,अनुसंधान के तरीके  और सिफारिश  वाले समन्वय केंद के  निदेशक भी है   प्रोफेसर ने कहा कि 2 मीटर या उससे अधिक की शारीरिक दूरी के साथ चेहरे पर फेस शिल्ड और आंखों की सुरक्षा करने से  कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है स्वास्थ्य कर्मी जो मास्क पहनते हैं उनका इस्तेमाल दूसरे की तुलना में ज्यादा सुरक्षा सुरक्षित है लेकिन घर में तैयार किया गया मास्क  भी  भी कारगर है बशर्ते कपड़े  की दो या तीन लेयर हो। 

COVID-19 : सिर्फ1 दिन का जीवन देता है 1 फेस ...

कई दिनों के समग्र समीक्षा के दौरान यह भी बात सामने आई है कि 2 मीटर या उससे ज्यादा की फिजिकल डिस्टेंसिंग  संक्रमण को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने से रोकती है शोधकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि आंखों  का का ध्यान रखना भी सबसे ज्यादा जरूरी है कारण कि कुछ शोध में आंखों के जरिए संक्रमण फैलने की संभावना भी जताई जा चुकी है। 

Coronavirus Precautions In Hindi: Why Social Distance And 6 Feet ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/301QpOg
कोरोना की वेक्सीन आने तक वैज्ञानिको ने कोरोना से बचने का बताया ये एकमात्र उपाय कोरोना की वेक्सीन आने तक वैज्ञानिको ने कोरोना से बचने का बताया ये एकमात्र उपाय Reviewed by N on July 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.