जंगल में भैंस का शिकार करने आया था शेर लेकिन हुआ कुछ ऐसा की दुम दबाकर पड़ा भागना,यहां देखे वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं।
अपने जंगल सफारी के दौरान कई शेर और अन्य जानवरों की शिकार की वीडियो देखे होंगे इस बार गुजरात के गिर के जंगल में शेर और भैंस के बीच अजीबोगरीब जंग देखने को मिली भैंस शेर के पीछे पड़ गई और उसे दूर दूर तक भगा दिया यह वीडियो काफी पुराना है बताया जा रहा है।
लेकिन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस वीडियो को पोस्ट किया और यह वायरल हो गया है वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग गिर के जंगल सफारी पर निकले हैं उनको रास्ते में शेर दिखा तो ड्राइवर ने गाडी रोक दी शेर जंगल के बाहर रस्ते की तरफ निकला और उसको वहा पर भैंस का झुण्ड दिखा लेकिन जैसे ही वो अटेक करने के लिए उनके पास आया तो एक भैंस उसके पीछे पड़ गई और उसको दूर तक दौड़ा दिया।
शेर डर के जंगल के अंदर भाग निकला और भैंस वापस लौट आई भैंस के पीछे एक शख्स को भी दौड़ते हुए देखा गया वह भैंस को रोकने की कोशिश कर रहा था सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हैं कि कैप्शन में लिखा 'जब अपनी शेर अपनी साख खो देता है' इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 11 जुलाई को शेयर किया था जिसकी अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और 700 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रिट्वीट व कमवेंट्स भी आ चुके हैं।
When lion looses its pride...From Gir. Chased by buffalo. pic.twitter.com/rPTt7xCXeF
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 11, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DFIGxL
जंगल में भैंस का शिकार करने आया था शेर लेकिन हुआ कुछ ऐसा की दुम दबाकर पड़ा भागना,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
July 15, 2020
Rating:
No comments: