राजस्थान में पायलट बने बागी तो हिल गयी पूरी गहलोत सरकार,यहां जाने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े की असली वजह

सचिन पायलट की बगावत के बाद कांग्रेस राजस्थान में सरकार बचाने में जुटी है। 

Ashok Gehlot govt in minority, says Sachin Pilot

कांग्रेस ने 109 विधायकों के समर्थन पत्र का दावा किया है कांग्रेस ने विधायक दल की आज होने वाली बैठक के लिए व्हिप  जारी किया है इस बैठक में जो शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी राजस्थान में सियासी संकट कितना गहरा गया है आज इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कांग्रेस को जयपुर में बीती रात 2:30 बजे कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी। 

Congress big shots intervene to settle dispute between Gehlot ...

दिल्ली से जयपुर भेजे गए कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता संजय रणदीप सुरजेवाला ,अजय माकन और राज्य कांग्रेस प्रभारी अमित पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 109 विधायकों के समर्थन पत्र का दावा किया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह 10:30 बजे कांग्रेसी विधायक दल की बैठक बुलाई है सूत्रों  के मुताबिक सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट दिल्ली में ही है और वह जयपुर नहीं जाएंगे। 

Kamal Nath likely to be MP chief minister, Ashok Gehlot Rajasthan ...

कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाते हुए कांग्रेसी विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया है राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि जो बैठक में नहीं आएगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में दावा किया है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है।

Rajasthan CM Ashok Gehlot deputy CM Sachin Pilot to record ... 

सचिन पायलट ने कांग्रेस के 30 विधायकों के समर्थन का दावा भी किया है दिल्ली में मौजूद रहने के बावजूद सचिन पायलट कांग्रेस के आलाकमान से मिलने नहीं गए वहीं राहुल गांधी के दफ्तर में सचिन पायलट से फोन पर बातचीत का दावा किया और मामला जल्द सुलझाने की उम्मीद जताई सचिन पायलट कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मुलाकात की। 

Ashok Gehlot govt in minority, says Sachin Pilot - DTNext.in

सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट ज्योतिरादित्य सिंधिया से30 मिनट तक की मुलाकात की सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में असली झगड़ा अध्यक्ष पद को लेकर है माना जा रहा है कि अशोक गहलोत सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष से हटाना चाहते हैं ताकि पार्टी की कमान किसी चहेते को दे सके। 

Rajasthan political crisis: Congress govt jittery as Sachin Pilot ...

 लेकिन सचिन पायलट अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार नहीं है 2018 में भी वह मुख्यमंत्री पद के साथ प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहने पर ही माने थे सचिन को लग रहा है कि उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने की तैयारी चल रही है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2C4i891
राजस्थान में पायलट बने बागी तो हिल गयी पूरी गहलोत सरकार,यहां जाने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े की असली वजह राजस्थान में पायलट बने बागी तो हिल गयी पूरी गहलोत सरकार,यहां जाने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े की असली वजह Reviewed by N on July 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.