क्या आप भी कोरोना से बचाव के लिए फोन को सेनीटाइज करते है तो हो जाए सावधान

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ती दर कम नहीं रही है। 

Coronavirus: How to clean your smartphone safely to avoid getting ...

सभी देश  साबुन से हाथ धोने या फिर अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं संक्रमण का डर इस कदर लोगों में बैठ गया है कि वह अपने मोबाइल फोन भी सैनिटाइजर से साफ कर रहे हैं कुछ लोग फोन को वायरस रहित बनाने के लिए एंटीबैक्टीरियल वेट वाइप्स उपयोग कर रहे हैं लेकिन कई ऐसे भी है जो अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से ही अपने फोन को सैनिटाइज कर रहे हैं इन लोगों को सैनिटाइजर से फोन को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है। 

Sanitize all your devices 2 | कोरोना वायरस से ...

दरअसल ऐसा करने से फोन की स्क्रीन के साथ-साथ हेडफोन जैक और स्पीकर भी खराब हो रहे हैं वहीं देश की राजधानी दिल्ली की एक निजी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर वाले न्यूज़ चैनल को बताया कि संक्रमण फैलने के बाद से मोबाइल रिपेयरिंग के लिए आने वालों में से अधिकतर वही है जिन्होंने अपने फोन को अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से साफ किया है। 

हैंड सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल ...

सेंटर के एक मैकेनिक ने बताया कि कई लोग मोबाइल को इस तरह से सैनिटाइज कर रहे हैं कि हेडफोन जैक में सैनिटाइजर घुसा जा रहा है जिससे फोन में शार्ट सर्किट हो रहा है इसके अलावा कई लोगों की डिस्प्ले और कैमरा लेस भी सैनिटाइजर की वजह से खराब हुए हैं यदि आप मोबाइल साफ करने के लिए बाजार में उपलब्ध 70 फ़ीसदी एल्कोहल वाले मेडिकल वाइप्स  का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

How to Clean Smartphone To Be Safe From Coronavirus Infection

इन वाइप्स  के जरिए आप फोन के कोनो और बैक पैनल को सही तरीके से साफ कर पाएंगे साथ ही इससे से बैक्टीरिया का खात्मा हो जाएगा आप इसको रुई से भी साफ कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले अपना फोन बंद करना होगा इसके बाद रूई के फोहे को रबिंग एल्कोहल में डुबोकर अपने फोन की स्क्रीन को एक सीध में साफ करें। 

Your cellphone is over 10 times dirtier than a toilet seat - TrueNews

लेकिन ध्यान रहे की रुई  में थोड़ा ही रबिंग एल्कोहल लगा होना चाहिए बेहतर होगा कि आप अपने मोबाइल के कस्टमर केयर से फोन को साफ करने की सलाह लें क्योंकि कम सभी कंपनियों में फोन मेटेरियल डिस्प्ले अलग-अलग होती है लॉकडाउन में कुछ चुनिंदा स्टोर खुले है  जिनमें मेडिकल भी शामिल है यहां आपको एंटीबैक्टीरियल टिशू पेपर मिल जाएगा अपने फोन को साफ कर सकते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32DvxzZ
क्या आप भी कोरोना से बचाव के लिए फोन को सेनीटाइज करते है तो हो जाए सावधान क्या आप भी कोरोना से बचाव के लिए फोन को सेनीटाइज करते है तो हो जाए सावधान Reviewed by N on July 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.