सोशल मीडिया पर इन दिनों गोल्डन टाइगर की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इस गोल्डन टाइगर को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है आपको बता दें कि टाइगर की फोटो इंडियन फारेस्ट ऑफिसर परवीन कासवा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है इस फोटो में दिख रहे टाइगर को टेबि टाइगर या स्ट्रॉबेरी टाइगर के रूप में जाना जाता है।
आपको बता दें कि इस फोटो का वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मयूरेश हेंड्रे ने क्लिक किया था आपको बता दें कि प्रवीण कासवान इस फोटो को शेयर करते हैं हुए केप्शन में लिखा 'क्या आप जानते हैं भारत में हमारे पास एक गोल्डन टाइगर भी है 'प्रवीण कासवान द्वारा शेयर की गई तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है प्रवीण कासवान के द्वारा टाइगर की फोटो शेयर होने के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
इस फोटो पर लोग तरह-तरह की कमैंट्स भी देते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही फोटो पर 2,000 से अधिक रिट्वीट और 16000 से अधिक लाइक आ चुके हैं प्रवीण ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह बेहद दुर्लभ जानवर है जिसका सुनहरा रंग लोगों को अपनी तरफ बेहद अट्रैक्ट करता है एक तरफ रॉयल बंगाल टाइगर तो दूसरी तरफ गोल्डन टाइगर अपने शरीर पर धारदार लाइन के कारण लोगों को काफी पसंद आता है।
Do you know in #India we have a Golden #Tiger also. Only documentation of such big cat in 21st century on planet. This by Mayuresh Hendre. Look at this beauty. pic.twitter.com/8kiOy5fZQI— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 10, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Cb425H
ये है भारत का इकलौता गोल्डन टाइगर ,जिसकी तश्वीर देख रह गया हर कोई हैरान
Reviewed by N
on
July 14, 2020
Rating:
No comments: