व्हाट्सएप दे रहा है इस एक चीजों को लेके लगातार अपने यूजर्स को चेतावनी ,ना मानने पर हो सकता है अकाउंट बैन
व्हाट्सएप वैसे तो काफी सेफ माना जाता है।
यूजर्स के डाटा की भी सुरक्षा का दावा करता है लेकिन यूजर्स को व्हाट्सएप के फेंक वर्जन के बारे में अलर्ट किया जा रहा है आपका डाटा चोरी होने के साथ ही व्हाट्सएप अकाउंट तकबैन हो सकता है व्हाट्सएप से जुड़ी खबरों और अपडेट का ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo व्हाट्सएप के मॉडिफाई वर्जन के बारे में चेतावनी दी है।
इसमें कहा गया है कि उसकी सुरक्षा और प्राइवेसी के लिहाज से किसी भी रुप में व्हाट्सएप के मॉडिफाई एप्स का उपयोग सही नहीं है ऐसा करने से यूजर डाटा खतरे में पड़ सकता है यह भी कहा गया है कि व्हाट्सएप का ये वर्जन काफी आकर्षक हो है लेकिन इनका उपयोग हमेशा खतरनाक हो सकता है फर्जी या डुप्लीकेट व्हाट्सएप यूज करने का एक खतरा यह भी है कि इसमें mitm के शिकार होने का डर रहता है mitm का मतलब है मेन इन द मिडल अटैक जो कि आपको चैट या डाटा को चुराकर इसे बदल सकते हैं।
जारी की गई वार्निंग में यह भी बताया गया कि व्हाट्सएप के मॉडिफाई वर्जन को कंपनी ने वेरीफाई नहीं किया है साथ ही अगर कोई इसका यूज़र इस्तेमाल करता है तो उसके व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया जा सकता है इससे बचने का सबसे आसान तरीका यह भी है यही है कि जब भी आप व्हाट्सएप डाउनलोड करें तो देख लेंगे ओरिजिनल है या नहीं अगर आप कोई आपको इसकी डुप्लीकेट है अब यह कहते हैं वे डाउनलोड करने के लिए कहे कि उसमें ज्यादा फीचर है तो इस बात से सावधान रहें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवादGood post: using a modded WhatsApp version is never a solution for your privacy and security.— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 12, 2020
Download the latest public release for Android: https://t.co/TzvR1dJz9y pic.twitter.com/rERxMlTQgx
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30k056P
व्हाट्सएप दे रहा है इस एक चीजों को लेके लगातार अपने यूजर्स को चेतावनी ,ना मानने पर हो सकता है अकाउंट बैन
Reviewed by N
on
July 17, 2020
Rating:
No comments: