बॉलीवुड के सभी सितारे ऐशो आराम की जिंदगी जीते है बॉलीवुड की चमक दमक जितनी दूर से अच्छी लगती है उतनी ही नजदीक जाने पर उसकी सच्चाई के बारे में पता लगता है।
बॉलीवुड के कई सुपर स्टार कंगाली के दौर से गुजर चुके है जिनमे कइयो की तो सड़क पर आने की नौबत आ गयी थी आज हम आपको बॉलीवुड के उन्ही सितारों के बारे में बताते है जो कभी कदम कंगाल हो गए थे।
1 जैकी श्रॉफ :जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के हेंडसम एक्टर में से एक है उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है लेकिन कम ही लोगो को पता है की जैकी श्रॉफ अर्थी तंगी के दौर से गुजर चुके है बता दें कि उन्होंने प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से कर्ज में मोटी रकम ली थी इसी मेटर को लेकर साजिद कोर्ट जाने वाले थे लेकिन सलमान खान जैकी श्रॉफ की मदद के लिए आगे आये और उन्होंने साजिद को कोर्ट जाने से रोका इसके बाद जैकी ने अपना एक फ्लैट बेचकर साजिद की सारी रकम अदा की।
2 अमिताभ बच्चन :अमिताभ बच्चन आज के समय में सबसे आमिर अभिनेता माने जाते है लेकिन एक से था जब वो भी एकदम कंगाल हो गए थे उनकी हालत सड़क पर आने जैसी हो गयी थी साल 2000 में बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि ‘दुनिया नये साल 2000 का जश्न मना रही है और मैं अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा हूं उस समय अमिताभ के पास ना तो फिल्म थी और ना ही पैसा उनकी एबीएलसी कंपनी भी डूब गई थी यहाँ तक अमिताभ कई लीगल केस में भी फंस गए थे इसके साथ ही टेक्स डिपार्टमेंट ने भी रिकवरी के लिए अमिताभ को उनका घर देने की बात कही लेकिन कुछ साल बाद ही अमिताभ को कौन बनेगा करोड़पति मिलते ही उनकी जिंदगी एक बार फिर पटरी पर आ गई।
3 अभय देओल :अभय देओल बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर है उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है लेकिन एक बार उन्हें भी पेसो की तंगी झेलनी पड़ी थी दरअसल उन्होंने फिल्म ‘वन बाई टू’ को प्रोड्यूस किया था जिसमें उन्होंने कमाई का सारा पैसा लगा दिया था फिल्म के सुपर फ्लॉप होने के बाद अभय सड़क पर आ गए थे उन्हें लोन की रकम चुकाने के लिए अपना खुद का घर बेचना पड़ा था।
4 प्रीति जिंटा :प्रीति जिंटा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है प्रीति भी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर चुकी है दरअसल प्रीति ने फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ बनाई थी इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद प्रीति एकदम कंगाल हो गयी थी वहीं , लेखक और डायरेक्टर अब्बास टायरवाला ने भी प्रीति के खिलाफ उनके पैसे ना देने के चलते केस दर्ज करवा दिया ऐसे में सलमान खान ने आगे आकर उनकी मदद की।
इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eZQKHG
O.M.G. करोड़पति से रोडपति हो गए थे ये बॉलीवुड सितारे,बिक गए थे घर !!
Reviewed by N
on
July 02, 2020
Rating:

No comments: