किसान के खेत में दिखे 10 फ़ीट लम्बे खतरनाक 2 अजगर ,वन आया पकड़ने तो अजगर ने ऐसे दिया रिएक्शन ,यह देखे वायरल वीडियो
उत्तराखंड में वन विभाग द्वारा दो अजगर जिनकी लंबाई 10 फुट है उनकारेस्क्यू में किया गया।

हल्द्वानी के गौलापार इलाके में खेत में काम करने के दौरान दोनोंअजगरों को किसानो ने देखा और विभाग को सूचित किया बाद में अजगरों को पकड़ लिया और बाद में सोमवार को वन विभाग की जंगल में छोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों द्वारा सांपों की मौजूदगी की सूचना के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा वन विभाग के अनुसार यह दोनों अजगर तब दिखे जब किसानों ने सोमवार को अपने खेत में काम करते हुए उन्हें देखा और वन विभाग को सूचित किया।

टीम ने दोनों अजगर को जंगल में छुड़वाया एक अधिकारी ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से ये क्षेत्रों में पाए जाते हैं वन विभाग का एक वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो को 25 अगस्त को शेयर किया गया था जिसे अब तक 26000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।

लोगों को यह वीडियो काफी हैरान करने वाला लगा एक यूजर ने लिखा' यह बहुत डरावना है' वहीं कई लोगों ने वन विभाग की खूब तारीफ की है अजगर विषैले सांप नहीं होते लेकिन वह अपने शिकार को मरोड़ कर मार देते हैं अजगर दुनिया के सबसे बड़े सांप होते हैं और 10 लंबाई में 30 फीट से भी अधिक बढ़ सकते हैं।
#WATCH Uttarakhand: Two pythons rescued from Gaulapar area in Haldwani yesterday by Forest Department's Quick Response Team. pic.twitter.com/0bwQmeX3ZK— ANI (@ANI) August 25, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EzrUAW
किसान के खेत में दिखे 10 फ़ीट लम्बे खतरनाक 2 अजगर ,वन आया पकड़ने तो अजगर ने ऐसे दिया रिएक्शन ,यह देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
August 27, 2020
Rating:
No comments: