स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में लगातार चौथी बार देश के सबसे साफ सुथरा शहर का खिताब हासिल करने की उम्मीद कर रहे इंदौर शहर में कचरे के प्रशासन से भी नगर निकाय की कमाई में इजाफा हो रहा है।
वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवे संस्करण सर्वेक्षण 2020 के नतीजे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने से 1 दिन पहले बुधवार को इंदौर नगर निगम के आयुक्त प्रतिमा पाल ने एक न्यूज चैनल से कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि मेहनती सफाई कर्मियों ,जागरूक नागरिक और जनप्रतिनिधियों की मदद से लगातार सर्वेक्षण में सफल रहेंगे और इस तरह सफाई का चौका लगाने का हमारा नारा साकार होगा।

आपको बता दें की इंदौर ने इस सर्वेक्षण में 2017 ,2018 और 2019 में पहला स्थान हासिल किया था वहीं 2016 में सर्वेक्षण में कर्नाटक का मैसूर शहर पहले स्थान पर था देश में 4,242 शहरों में किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कुल 1. 9 करोड़ नागरिकों ने अपनी राय देकर भागीदारी की है।

इसी बीच केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान के लिए आईएमसी सलाहकार अरशद वारसी ने बताया कि 31 मार्च को खत्म वित्तीय वर्ष 2019 में गीले और सूखे कचरे के प्रशंशंकरण से शहरी निकाय की कमाई में में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है जो बढ़कर 6 करोड़ रूपये हो गई।

वारसी ने बताया कि सूखे कचरे के लिए आईएमसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संपन्न स्वचालित प्रसंस्करण संयंत्र लगाया है इसे यंत्र के जरिए सूखे कचरे में से कांच ,प्लास्टिक ,कागज ,धातु आदि पदार्थ अलग-अलग बंडलों के रूप में बाहर निकलते हैं उन्होंने बताया यह गीले कचरे से आईएमसी बायो सीएनजी और कंपोस्ट खाद बना रहा है गीले कचरे के लिए आईएमसी सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर शहर के देवगुराड़िया क्षेत्र में 500 टन क्षमता का नया बायो-सीएनजी संयंत्र लगा रहा है.
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iXUdb7
ये शहर कचरे से कर रहा है करोड़ो की कमाई ,इस साल की कमाई है 6 करोड़ रूपये
Reviewed by N
on
August 20, 2020
Rating:
No comments: