राम लला के मंदिर के लिए लोगो ने दान में दी इतनी संख्या में चांदी की शिलाये की ट्रस्ट भी अब लोगो से कर रहा है ये अपील
100 करोड़ में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण के लिए लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं।
रोज 50 से ज्यादा लोग फोन कर दान के बारे में पूछ रहे हैं और यही वजह है कि 500 से ज्यादा कलश श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में पहुंच गए हैं अब ट्रस्ट ने अपील की है कि लोग चांदी के बजाय बैंक में अकाउंट में पैसे डाल दे आपको बता दें कि 5 अगस्त को रामलला मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा जिसके लिए अनुष्ठान चल रहा है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमने दान के लिए अपने अकाउंट डिटेल हर जगह दे रखी है सोशल मीडिया पर भी डाली है लेकिन फिर भी दिन में 50 फोन यह पूछने के लिए आते हैं कि दान कैसे और कहां दे।

कोई 500 तो कोई 5000 रामलला को भेंट करना चाहता है अनुमान है कि अब तक क्विंटल से ज्यादा चांदी की शिलाये आ चुकी है हालांकि ट्रस्ट ने अपील की ह की चांदी की ईंट की बजाय रुपए अकाउंट में डाले करीब 500 से ज्यादा कलश कार्यालय पहुंच गए हैं जिनसे पूरा कमरा भर गया है इसमें हथेली की साइज से लेकर बड़े फूल के कलश भी शामिल हैं लोग तो थोड़ी-थोड़ी मिट्टी भी कोरियर की जरिये भेज रहे हैं कार्यालय में कोरियर का ढेर लग गया है।

लॉकडाउन में सबसे बड़ा दान दो करोड़ रुपए का आया है पिछले महीने में लगभग 5 करोड़ रूपये आ गए हैं जबकि पहले से आए दान के 10 करोड रुपए हैं मोरारी बापू ने जिस फंड में 5करोड़ रुपए देने के लिए लोगों से अपील की है उसने में 18करोड़ रूपये आ गए हैं पटना के हनुमान मंदिर में महावीर ट्रस्ट से ही 2 करोड रुपए का चंदा आया है खबर यह है कि महावीर ट्रस्ट 10 करोड़ का चंदा देगा हर साल 2-2 करोड़ रुपए की किस्ते भेजी जाएगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30q9oU9
राम लला के मंदिर के लिए लोगो ने दान में दी इतनी संख्या में चांदी की शिलाये की ट्रस्ट भी अब लोगो से कर रहा है ये अपील
Reviewed by N
on
August 04, 2020
Rating:
No comments: