पीएम मोदी ने राम मंदिर की भूमि पूजन से पहले लगाया पारिजात का पौधा ,यहां जाने पुराणों में इस वृक्ष का क्या है महत्व
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया।

इससे पहले उन्होंने एक पारिजात का पौधा लगाया हिंदू धर्म ग्रंथों में इस पौधे का विशेष महत्व बताया गया है आज हम इस पौधे के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

देत्यो और देवताओं द्वारा जब समुन्द्र मंथन किया गया तो उसमें से देवी लक्ष्मी, अमृतादी, बहुत से रत्न निकले उनमें से पारिजात का वृक्ष भी था समुंद्र मंथन में निकले पारिजात वृक्ष को इंद्र देवराज इंद्र ने स्वर्ग में स्थापित किया।

भगवान श्रीकृष्ण उसवृक्ष को सुरक्षित धरती पर लेकर आए हरिवंश पुराण में पारिजात को कल्प वृक्ष भी कहा गया है कहा जाता है किस्वर्ग में इसका स्पर्श करने का अधिकार केवल उर्वशी नाम की अप्सरा को था इस वृक्ष के स्पर्श मात्र से ही उर्वशी की सारी थकान मिट जाती थी।

पारिजात औषधीय गुणों के लिए भी प्रसिद्ध है इसके फूल में पत्तियों से कई तरह की बीमारियों का उपचार होता है इसके बीज के सेवन से बवासीर रोग में आराम मिलता है और फूलों के रस के सेवन से हृदय रोग बचा जा सकता है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kiNkTq
पीएम मोदी ने राम मंदिर की भूमि पूजन से पहले लगाया पारिजात का पौधा ,यहां जाने पुराणों में इस वृक्ष का क्या है महत्व
Reviewed by N
on
August 06, 2020
Rating:
No comments: