कही आपका फोन आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा ,इस तरिके से जल्द करे पता

आजकल जिस तरह से लोगों की ऑनलाइन गतिविधियां बढ़ी है हैकिंग का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है।

 Free Apps to Spy on Android and iPhone both Powerful & Effective

लोगों की जासूसी के लिए कब उनके डिवाइस स्पाइवेयर  या  मेल वेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है लोगों को पता भी नहीं चलता आपको बता दें की  स्पाइवेयर वायरस  मेल वेयर का ही एक हिस्सा है  जो डिवाइस ही जरूरी सूचनाओं को  हैकर्स को भेजता रहता है एक तरह से आपके सिस्टम में बैठकर आप की जासूसी करता है इतना ही नहीं स्पाइवेयर आपके सिस्टम में का  कीलॉगर्स भी इंस्टॉल कर सकता है जो आपके खास साइट का यूजर नेम और पासवर्ड भी चोरी कर सकते हैं। 

Is there spyware on my phone? | TechSafety

यह कीस्ट्रोक्स के जरिए  लॉगइन इंफॉर्मेशन की चोरी करता है  आपके फोन में स्पाइवेयर है या नहीं इसका पता लगाना बहुत ही मुश्किल काम है आम तौर पर एडवेयर, ट्रैकिंग कुकीज, सिस्टम मॉनिटर और ट्रोजन में वर्गीकृत किया जाता हैआमतौर पर किसी डिवाइस में   स्पाइवेयर या  मैलवेयर या जासूसी वाले सॉफ्टवेयर एप को लिंक के जरिए इंस्टॉल किया जाता है कई बार यह एप  किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए आते हैं बता दें कि जब भी आप किसी ऐप को फोन में इंस्टॉल करते हैं तो वह यूजर्स को लाइसेंस देने के लिए  एग्री  बटन पर क्लिक करवाता है  एग्री बटन पर क्लिक नहीं करने पर यह ऐप इंस्टॉल नहीं होते इसके अलावा यूजर इन एप्स को कैमरा ,माइक्रोफोन ,मैसेज आदि के एक्सेस भी दे देते हैं। 

phone-spyware

इसके बाद ही इन थर्ड पार्टी ऐप के जरिए आपके फोन में स्पाइवेयर पहुंचता है स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर गेमिंग और पोर्न साइट के जरिए भी फोन तक पहुंच सकता हैअगर आपका फोन ज्यादा इंटरनेट डाटा खर्च कर रहा है और स्विच ऑफ होने में जरूरत से ज्यादा समय ले रहा है तो समझ लीजिए कि आपके फोन में भी स्पाइवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं। 

How to Spy on a Cell Phone without Accessing the Target Phone

 स्पाइवेयर  या तो किसी व्यक्ति द्वारा इनस्टॉल किया जाता है या किसी अननॉन वेबसाइट द्वारा इनस्टॉल की हुई एप से होता है और आपका फोन बार-बार क्रेश  हो रहा है या बार-बार हेंग याक्रेश  हो रहा है तो सावधान हो जाए इसके अलावा यदि आपके फोन में कोई ऐसा फोल्डर दिख रहा है इसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है यदि आपको लगता है कि आपके फोन में कोई संदिग्ध ऐप जिससे आपने इंस्टॉल नहीं किया है सबसे पहले फोन का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें और इसके बाद उस ऐप का डाटा क्लियर करने के बाद उसे डिलीट कर दें। 

Find Out How to Spy on Someones Phone Without Them Knowing for Free

स्पाइवेयर से बचने के लिए जरूरी है कि डिवाइस में अच्छे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें इसके लिए सुपरएंटीस्पाइवेयर ,स्पाइवेयर ब्लास्ट आदि का इस्तेमाल कर सकते . 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YvuAqz
कही आपका फोन आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा ,इस तरिके से जल्द करे पता कही आपका फोन आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा ,इस तरिके से जल्द करे पता Reviewed by N on August 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.