सचिन पायलट ने की हइकमान की खुलकर तारीफ ,बोलै जो उन्होंने वादा किया है वो जल्द पूरा होगा

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट बुधवार को टोंक  जाने से पहले जयपुर में अपने आवास पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 

Rajastahan crisis: As Pilot succumbs, Gehlot seals a huge victory ...

इस दौरान सचिन पायलट ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया और उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई की गई है सचिन पायलट ने कहा कि हमें जैसा आश्वासन मिला था उसका किया गया और कमेटी का गठन हुआ कमेठी सबकी की बात सुनेगी और उचित निर्णय लेगी। 

Rajasthan crisis: Ashok Gehlot jeers at Sachin Pilot as Congress ...

सचिन पायलट ने कहा कि सत्ता और संगठन का में किसे काम करना है  यह  पार्टी अध्यक्ष फैसला करेगी सचिन पायलट ने यह भी बताया कि उनके लिए सबसे बड़ी खुशी जनता के बीच में रहकर  उनके काम करवाना है आपको बता दें कि  सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी कई दिनों से सियासी संग्राम का अब अंत हुआ है। 

Rajasthan: Congress CM race opens up, Ashok Gehlot, Sachin Pilot ...

दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात के बाद पायलट और उनके कैंप के विधायक के करीब 35 दिनों के बाद जयपुर लौट आए हैं दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात के दौरान पायलट ने अपनी समस्याओं के सामने रखा इस को जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया गया था। 

Rajasthan: CM Ashok Gehlot calls meeting of MLAs, Sachin Pilot ...

इसी क्रम में पिछले दिनों राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश अविनाश पांडे को पद से हटाते हुए पार्टी में अजय माकन को नया प्रभारी नियुक्त किया था साथ ही राजस्थान में मामलों को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था इस कमेटी में अहमद पटेल ,केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को शामिल किया गया था। 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Q7TV4W
सचिन पायलट ने की हइकमान की खुलकर तारीफ ,बोलै जो उन्होंने वादा किया है वो जल्द पूरा होगा सचिन पायलट ने की हइकमान की खुलकर तारीफ ,बोलै जो उन्होंने वादा किया है वो जल्द पूरा होगा Reviewed by N on August 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.