व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए ला रहा है नया फीचर ,यहां जाने क्या है इसकी खासियत

फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेंजर एप' व्हाट्सएप 'लगातार अपने यूजर्स को नए-नए फीचर  देने की कोशिश में लगा रहता है। 


 इस कड़ी में व्हाट्सएप ने पिछले कुछ महीनों में एक नए 'एक्सपायरिंग मैसेज' फीचर  की टेस्टिंग कर रहा है इसफीचर से  संबंधित तथ्य सबसे पहली बार इस साल मार्च में सामने आए थे यह फीचर उपयोगकर्ताओं को ऐसी सुविधा देगा जिससे पूर्व निर्धारित समय के बाद संदेश के साथ भेजे गए मीडिया जैसे  वीडियो और जीआईएफ इमेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे। 


WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप पर सिर्फ  2.20.201.1 बीटा संस्करण जारी किया है नवीनतम रिलीज में नए एक्सपायरिंग मीडिया फीचर के तथ्य शामिल है मैसेज की तरह उपयोगकर्ताओं को एक्सपायरिंग मीडिया भेजने की अनुमति देगा जो छोड़ने के बाद से गायब हो जाएगा। 


लेकिन खास बात यह है कि मैसेज के अपने आप गायब हुए मेसेज के जाने के बाद स्क्रीन पर 'This media is expired'  संदेश नहीं आएगा एक्स्पायरिंग मिडिया चैट के दौरान 1 अलग तरीके से दिखाई देगा इससे आप जल्दी से समझ सकते हैं कि यह जल्दी समाप्त होने वाला है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iXvx2R
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए ला रहा है नया फीचर ,यहां जाने क्या है इसकी खासियत व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए ला रहा है नया फीचर ,यहां जाने क्या है इसकी खासियत Reviewed by N on September 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.