दुनिया के कई देश अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहे हैं हाल ही में भारत ने फ्रांस राफेल राफेल खरीद कर अपने दुश्मन पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ा दी।
इसी बीच स्विट्जरलैंड जैसे तटस्थ देश ने अपनी वायु सेना के लिए नए विमान खरीदने की घोषणा कर दुनिया को सकते में ला दिया स्विट्जरलैंड ने पिछली बार 200 साल पहले एक विदेशी युद्ध लड़ा था और कहा जाता है कि उसका कोई दुश्मन भी नहीं है वह नए फाइटर जेट्स पर अरबों खर्च क्यों करना चाहता है।
स्विट्जरलैंड में वोटर रविवार 27 सितंबर को जनमत संग्रह में इस प्रस्ताव पर अपना वोट देंगे जनमत संग्रह में फंडिंग को मंजूरी देने के लिए सरकार अगले साल एयरवेज की यूरोफाइटर फ्रांस के डसॉल्ट राफेल, बोइंग के एफ / ए -18 सुपर हॉर्नेट या लॉकहीड मार्टिन F35-A खरीदने पर निर्णय ले सकेगी विमान स्विट्जरलैंड के 30 एफ / ए -18 हॉर्नेट के पुराने बेड़े को बदल देगा जो 2030 में सेवा से बाहर हो जाएगा।
हालांकि कई लोग इस विचार का विरोध करते हैं कि तथा तटस्थ देश ना तो इतना खर्चा बर्दाश्त कर सकता है और ना ही अत्याधुनिक क्षेत्रों की रक्षा के लिए ऐसे अत्याधुनिक युद्धक विमानों की जरूरत है जो एक सुपरसोनिक जेट 10 मिनट में सीमा पार कर सकता है आयरलैंड माल्टा और लक्जमबर्ग जैसे देशों के पास फाइटर जेट नहीं है ऐसे में 6 मिलियन डॉलर की योजना पैसे की बर्बादी है।
हालांकि वायु सेना के एक पूर्व पायलट पार्टी के कानून विद हर्ट्स ने कहा कि स्विट्जरलैंड का अन्य देशों पर भरोसा किए बिना अपनी रक्षा करनी होगी उन्होंने कहा कि अगर हम इन पुराने विमानों को जगह नहीं लेते हैं तो इसका मतलब है कि हमारे पास कोई वायुसेना नहीं है कोई भी सुरक्षा नहीं और हम अपने संविधान को पूरा नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छोटे जेट विमान उड़ान नहीं भर सकते या आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया करने के लिए इसकी आवश्यकता है हर्ट्स ने कहा हम नहीं जानते कि अगले 50 वर्षों में क्या होने जा रहा है आपको जलते हुए घर होने पर फायर ब्रिगेड तैयार करने की आवश्यकता है अन्यथा बहुत देर हो चुकी होगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33OzssD
इस शांति प्रिय देश ने किया राफेल खरीदने का एलान ,पूरी दुनिया में मचा हड़कंप
Reviewed by N
on
September 22, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
September 22, 2020
Rating:




No comments: