चलती कार की टायर में लिपट गया मोटा और काफी बड़ा अजगर ,बाहर निकालने के लिए करना पड़ा ये काम , वायरल वीडियो

बचाव कर्मियों के एक समूह ने सोमवार को मुंबई में कार के पहियों के नीचे पकड़े गए भारतीय रॉक पायथन को मुक्त कर दिया। 



महाराष्ट्र की राजधानी में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर सांप एक कार के नीचे रेंग गया और गलती से कार के पहिए के चारों और उलझ गया पुलिस अधिकारियों द्वारा बचाव दल को तुरंत बुलाया गया क्योंकि राजमार्ग के किनारे पर कार को पार्क किया गया था। 




श्रमिकों ने कार को उठाने और अजगर को वाहन केपहियों से मुक्त कराने का प्रयास किया और अंत में सफल रही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है पुलिस अधिकारियो ने इसकी पूरी निगरानी की और पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। 



वीडियो शेयर करते हुएसुशांत नंदा ने  कैप्शन में लिखा' मानसून में सांप आपकी कार के पहिए में आ सकते हैं इसलिए थोड़ा संभल कर रहे 'इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कार के टायर से अजगर लिपटा हुआ है और किस तरह से उसको कार के टायर से निकालने की कोशिश की जा रही है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32TAAfc
चलती कार की टायर में लिपट गया मोटा और काफी बड़ा अजगर ,बाहर निकालने के लिए करना पड़ा ये काम , वायरल वीडियो चलती कार की टायर में लिपट गया मोटा और काफी बड़ा अजगर ,बाहर निकालने के लिए करना पड़ा ये काम , वायरल वीडियो Reviewed by N on September 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.