रेलवे ट्रेक को तोड़कर ट्रैन बढ़ गयी थी आगे लेकिन व्हेल की पूंछ ने रोक लिया निचे गिरती ट्रेन को

व्हेल की पूंछ की एक विशाल मूर्तिकला ने नीदरलैंड से एक रेलवे प्लेटफार्म से 30 फुट दूर ट्रेन को चमत्कारिक रूप से बचाया। 



 नीदरलैंड के रोटरडैम  शहर में मेट्रो को आखरी स्टोर पर रुकना था लेकिन मेट्रो ट्रेन रुकने की जगह आगे निकल गई लेकिन  जहा मेट्रो ट्रेक खत्म  हो रहा था वह इंजीनियर ने खूबसूरती के लिए व्हेल कीदो पूंछ बना रखी थी जिनमें से एक   पूंछ ने ट्रेन को गिरने से बचा लिया। 



अगर वहां व्हेल  की पूंछ ना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था एक न्यूज के मुताबिक घटना सोमवार की सुबह नीदरलैंड के स्पिजेनकिसे में हुई, जब रोटेरडैम में डी अकर्स स्टेशन पर एक मेट्रो ट्रेन कथित रूप से रेलवे लाइन के अंत में एक बफर स्टॉप के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त हो गई  वो सीधे व्हेल की पुंछ पर चढ गई। 


रोटरडैम  पुलिस ऑपरेशनल सेंटर यूनिट के एक ट्वीट के अनुसार पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई दुर्घटना के मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और इस बात की जांच की जा रही थी कि ट्रेन के अंत में सुरक्षा बफर्स के माध्यम से गाड़ी चलाने का कारण क्या है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34SojZk
रेलवे ट्रेक को तोड़कर ट्रैन बढ़ गयी थी आगे लेकिन व्हेल की पूंछ ने रोक लिया निचे गिरती ट्रेन को रेलवे ट्रेक को तोड़कर ट्रैन बढ़ गयी थी आगे लेकिन व्हेल की पूंछ ने रोक लिया निचे गिरती ट्रेन को Reviewed by N on November 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.