15 दिसम्बर तक केंद्रीय विधालयो के इन छात्रों को स्कुल मे बुलाने की है तैयारी ,यहां जाने क्या है पूरी योजना

कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में रही तो राज्यों की सहमति से दसवीं और बारहवीं के छात्रों को 15 दिसंबर के बाद प्रैक्टिकल से जुड़े कार्यों के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। 


 फिलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसे लेकर एक योजना बनाई है इसके तहत छात्रों को छोटे-छोटे ग्रुपों में बुलाया जाएगा इस दौरान उनसे पूरे समय प्रैक्टिकल कार्य ही करवाई जाएंगी केंद्रीय विद्यालय संगठन ने ये  सक्रियता दिखाई जब बोर्ड परीक्षाएं काफी पास में आ गई है और अब तक छात्रों का प्रैक्टिकल नहीं करवाए गए हैं यह स्थिति तब है कि बोर्ड परीक्षाओं में थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए अलग-अलग अंक तय है। 


12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विज्ञान विषयों में थ्योरी  की परीक्षा जहां 70 अंक की होती है वही प्रैक्टिकल की परीक्षा 30 अंकों की होती है सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों को इस संबंध में क्षेत्रीय स्तर पर योजना तैयार करने को कहा गया है बता दें कि इस साल कोरोना संकट के चलते स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई तो ऑनलाइन कराई जा रही है लेकिन प्रैक्टिकल कार्य बिल्कुल भी नहीं हो पाया है। 


हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ चर्चा में छात्रों ने इस चिंता इस पर चिंता जताई थी साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को मई या  जून तक टालने की मांग भी की गई थी हालांकि केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान यह जरूर साफ कर दिया था कि परीक्षाएं तो होंगी और पहले जैसी व्यवस्था के तहत ही होंगी पिछले साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी थी। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gFkgnF
15 दिसम्बर तक केंद्रीय विधालयो के इन छात्रों को स्कुल मे बुलाने की है तैयारी ,यहां जाने क्या है पूरी योजना 15 दिसम्बर तक केंद्रीय विधालयो के इन छात्रों को स्कुल मे बुलाने की है तैयारी ,यहां जाने क्या है पूरी योजना Reviewed by N on December 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.