1 जनवरी से बंद हो जायेगा इन स्मार्ट फोन पर व्हाट्सएप बंद यहां देखे पूरी लिस्ट

नया साल शुरू होने पर व्हाट्सएप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है और अब मैसेजिंग ऐप ने फिर से लिस्ट जारी की है। 


2021 की शुरू होने पर यानी कि 1 जनवरी से व्हाट्सएप कुछ पुराने  iOS 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 पर काम करना बंद कर देगा रिपोर्ट के मुताबिक आईओएस और एंड्रॉयड  4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे के स्मार्टफोन पर काम करने वाले स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप का सपोर्ट पेज यूजर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करने की सलाह देता है जिससे कि वह सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सके। 


बताया गया कि व्हाट्सएप के सारे फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आईफोन यूजर्स को आईओएस 9 या उससे ऊपर और एंड्रॉयड यूजर्स को  4.0.3 या उससे ऊपर का वर्जन  का इस्तेमाल करना होगा आज हम बताते हैं कि किन फोन में यह स्पॉट बंद कर  देगा एंड्रॉयड फोन जो एंड्रॉयड 4.0. 3 पर काम नहीं करते उन डिवाइस पर व्हाट्सएप नहीं चलेगा इसमें ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, और iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 6S, 6 Plus, और iPhone SE पहली जेनरेशन के आईफोन हैं, जिन्हें iOS 14 से अपडेट किया जा सकता है ऐसे एंड्रॉयड फोन जो Android 4.0.3 पर नहीं काम करते हैं, उन डिवाइस पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा.  इसमें HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 जैसे मॉडल शामिल है। 


 अगर आप नहीं जानती जी आपका फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तो यह जानने का तरीका बहुत आसान है इसके लिए आपको अपने आईफोन या एंड्रॉयड की सेटिंग पर जाना होगा अगर आप आईफोन यूजर है तो इसके लिए सबसे पहले सेटिंग पर जाएं फिर जनरल पर टेप करें इंफॉर्मेशन पर जाने पर आपको आईफोन की सॉफ्टवेयर डिटेल मिल जाएगी इस तरह एंड्राइड यूजर को सबसे पहले सेटिंग पर जाना होगा यहां अबाउट फोन में जाकर यूजरफॉर्म के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जान सकेंगे जिनके पास फोन को अपडेट करने का ऑप्शन वह तुरंत लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट कर ले। 


वही जिनके  के पास फोन अपडेट करने का ऑप्शन नहीं है वह उन्हें व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए नया फोन खरीदना पड़ेगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34nS0RA
1 जनवरी से बंद हो जायेगा इन स्मार्ट फोन पर व्हाट्सएप बंद यहां देखे पूरी लिस्ट 1 जनवरी से बंद हो जायेगा इन स्मार्ट फोन पर व्हाट्सएप बंद यहां देखे पूरी लिस्ट Reviewed by N on December 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.