लालू प्रशाद यादव की किडनी अब कर रही है केवल 25 प्रतिशत ही काम ,यहां जाने क्या डॉक्टर्स ने उनकी हालत केबारे में

जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव का डायलिसिस से गुजरना पड़ सकता है क्योंकि उनकी दोनों किडनी केवल 25 फ़ीसदी ही काम कर रही है। 


रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने सोमवार को कहा कि राजद प्रमुख कि दोनों किडनी के काम करने में कोई सुधार नहीं हुआ है उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती ही जा रही है उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सूचित कर दिया है इससे पहले उनकी किडनी 35 फ़ीसदी काम कर रही थी जो अब घटकर 25 फ़ीसदी रह गई है। 


गुर्दे की बीमारी भी चौथी स्टेज में पहुंच गई है डॉक्टरों ने कहा कि लालू को जब रिम्स  में भर्ती करवाया था तो उस समय उनकी किडनी का कार्य स्तर तीसरे चरण में था और डॉक्टरों की देखरेख में 2 साल तक किडनी ने  बेहतर तरीके से काम किया लालू का इलाज अगस्त 2018 से ही रिम्स के पेइंग वार्ड चल रहा है 19 सितंबर में रिम्स निदेशक के बंगले में स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन बिहार बीजेपी के एक विधायक को कथित रूप से टेलीफोन किए जाने की शिकायत के बाद उन्हें फिर से पेइंग वार्ड में भेज दिया गया। 


सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय से कहा लालू यादव को रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में वापस भेजा जाए क्योंकि उनकी हालत ठीक है और उनका इलाज जेल में भी किया जा सकता है आरजेडी  बिहार प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा उनकी हालत ठीक नहीं है और डॉक्टर चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं शनिवार को कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने उनसे रिम्स  से मुलाकात की उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था  गगन ने कहा का  डॉक्टर परिवार के सदस्यों के संपर्क में है लालू जी के डायलिसिस के लिए सुझाव दिया गया है। 


    इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WlT6Zu
लालू प्रशाद यादव की किडनी अब कर रही है केवल 25 प्रतिशत ही काम ,यहां जाने क्या डॉक्टर्स ने उनकी हालत केबारे में लालू प्रशाद यादव की किडनी अब कर रही है केवल 25 प्रतिशत ही काम ,यहां जाने क्या डॉक्टर्स ने उनकी हालत केबारे में Reviewed by N on December 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.