इन संकेतो से जाने की आ गया है आपका अपने साथ के साथ ब्रेकअप करने का टाइम

जब दो लोग आपस में जुड़ते हैं तो शुरुआत में उन्हें एक दूसरे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। 


धीरे-धीरे पता चलता है कि सामने वाला क्या है ,कैसा व्यक्ति है हो सकता है जो आपका पार्टनर हो उससे आपकी ना  बने और दोनों के विचार और रहन-सहन अलग हो या बहुत सी बातों में दोनों में मतभेद भीहो  शुरुआत में आप एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन बाद में रिश्ते की मिठास  कम होने लगती है और ऐसे में कई बार साथ रहना भी आपको बोझ लगने  लगता है अगर आपको भी लगने लगे कि आपके रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रही और जबरदस्ती आप उस रिश्ते में उलझे हुए हैं तो आप समझ ले कि यह रिश्ते आपके लायक नहीं है आज  हम आपको कुछ संकेतों के बारे में बताते हैं जिनसे आप को यह समझने में आसानी होगी कि आपकी ब्रेकअप का समय आ गया है। 


1 पार्टनर पर विश्वास करना किसी रिश्ते को परखने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है क्योंकि यह हर रिश्ते की नींव होती है जब किसी रिश्ते में शक अपने पैर जमा लेता है तो उसे बचाना मुश्किल हो जाता है रिश्ते को लेकर आपका मन रोज कुछ ना कुछ कहता है वह इशारे  करता है आप गलत इंसान के साथ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं लेकिन आप उस आवाज को दबा देते हैं या अनसुना कर देते हैं। 


2  जब समझ नहीं आ रहा कि किसी रिश्ते में क्या करना है तो ईमानदारी के साथ गहराई से सोचें कि ब्रेकअप करने के बाद आप की स्थिति क्या होगी कहीं आप जल्दबाजी तो नहीं कर रहे हैं पार्टनर आपके लिए कितना जरूरी है आपकी लाइफ में उस के क्या मायने हैं आप उसके लिए क्या फील करते हैं अगर आपको लगता है कि उसके दूर जाने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा और आप उसे दुखी नहीं करना चाहते हैं लेकिन आपने अपना फैसला ले लिया है तो आपको यह करना है तो पीछे मुड़ कर देखने की कोई वजह नहीं रहती। 


 3 इस बात को जरूर समझना चाहिए कि आपको इस रिश्ते से खुशी मिलती है या फिर आप इसके ऊपर आपके ऊपर यह रिश्ता बुरा असर डाल डाल रहा है आपका पार्टनर आपको सपोर्ट करता है या फिर बस आप की कमियों को गिनाने में लगा रहता है रिलेशन में कपल से एक दूसरे की हिम्मत को बढ़ाते हैं अच्छा महसूस करवाते  हैं और हौसला अफजाई करते हैं ना कि डीमोटिवेट करते हैं अगर आपका साथी आपके आत्मविश्वास को कम करके आपको दुखी करता है समझ जाए की आपको इस से दूरी बनाने में ही फायदा है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mr2rd4
इन संकेतो से जाने की आ गया है आपका अपने साथ के साथ ब्रेकअप करने का टाइम इन संकेतो से जाने की आ गया है आपका अपने साथ के साथ ब्रेकअप करने का टाइम Reviewed by N on December 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.