शांत खड़े हाथी को पीछे से जब शिकार के लिए ताड़ रहा था बाघ ,यहां देखे वायरल वीडियो

जंगल में सबसे खतरनाक जानवर बाघ को ही माना जाता है और सबसे खतरनाक शिकारी भी है जो वह चालाकी से शिकार करता है तो किसी को संभलने का मौका ही नहीं देता। 


इस समय आनंद महिंद्रा का  एक  वीडियो   काफी वायरल हो रहा है  जिसमे  एक बाघ  झाड़ियों के पीछे छुप कर बैठा हुआ है और इसकी निगाहें उसके शिकार पर टिकी हुई है यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। 


हाथी खुले में खड़ा है और बाघ की परछाई नजर आ रही है कैमरे को जैसे ही को जूम किया गया तो बाघ हाथी की तरफ ही देख रहा था आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लोगों को काफी उत्साहित किया एक हाथी और एक बाघ को शामिल करने वाले इस वीडियो को देख क्र आप को काफी परेशान हो सकते है। 


आनंद महिंद्रा ने बताया कि है वीडियो मेरी बहन ने शेयर किया है जिसका घर के कुर्ग में है जिस व्यक्ति ने उसे भेजा था उसने इसे नागरहोल अभयारण्य में देखा आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को 19 दिसंबर को शेयर किया था जिसके अब तक 40000 से ज्यादा तक व्यूज हो चुके हैं और सौ से ज्यादा रिट्वीट्स भी हो चुके हैं एक यूजर ने लिखा कि बाघ दिमाग में आखिर क्या चल रहा होगा क्या वह हाथी की पूंछ को देख रहा है या उसके दिमाग में अटैक की रणनीति चल रही होगी।



   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3h8bDC0
शांत खड़े हाथी को पीछे से जब शिकार के लिए ताड़ रहा था बाघ ,यहां देखे वायरल वीडियो शांत खड़े हाथी को पीछे से जब शिकार के लिए ताड़ रहा था बाघ ,यहां देखे वायरल वीडियो Reviewed by N on December 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.