देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट को देखते हुए घरेलू और निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट को भुनाने की तैयारी कर ली है।
इसी दिशा में कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांडी Eeve ने दो नए ई-स्कूटर Atreo और Ahava को लॉन्च कर दिया है इसमें जिसमें Ahavaकी कीमत ₹55900 रुपए एक्स शोरूम और Atreo की कीमत ₹64900 एक्स शोरूम तय की गई है आपको बता दें किAhava को दो-दो रे टोन रंग योजनाओं लाल और काले और नीले और काले रंग में पेश किया गया है Atreo को लाल काले रंग की शेड और सिल्वर रंग में उपलब्ध करवाया गया है दोनों Ahava और Atreo स्कूटर्स को ढाई सौ वाट मोटर से लैस किया गया है जिसमें अटेरो सिंगल चार्ज में 90 से 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है वही Ahava स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर तक की रेंज देने देने में सक्षम है।
चार्जिंग की बात करें तो दोनों स्कूटरों की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगेगा इन स्कूटर की लॉन्चिंग के मौके पर ही Eeve इंडिया का कहना है कि दोनों e-scooter लगभग 15 पैसे प्रति किलोमीटर की लागत से चलेंगे जिस के साथ 5 साल की वारंटी मिलेगी वहीं इनकी बैटरी पर 1 साल की वारंटी भी दी जाएगी और अटेरो वेरिएंट में टेक्नोलॉजी अनवेल्ड फीचर को स्टैंडर्ड दिया गया है इसके साथ ही दोनों स्कूटर्स में डे टाइम रनिंग लाइट भी शामिल है।
बताते चलें कि वाहन निर्माता 52 शहरों में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही है वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज चेतक और टीवीएस आइक्यूब मौजूद हैं जिन्हें बिक्री के लिए कुछ शहरों में उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WgsOb4
देश में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ,यहां जाने क्या है इसकी खासियत
Reviewed by N
on
December 16, 2020
Rating:

No comments: