जब उड़ते प्लेन से गिर गया आई फोन लेकिन फिर भी बच गया ,फोन में गिरते हुए हो गया चारो तरफ का वीडियो कैद ,यहां देखे वायरल वीडियो

ब्राजील की डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता अर्नेस्टो गोलियोटो ने कुछ ऐसा किया जो लोगों को को सबसे बुरा सपना होगा। 


उन्होंने अपने आईफोन  को  प्लेन से गिरा दिया यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि ना सिर्फ  फोन सही सलामत मिल गया बल्कि घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया समाचार के मुताबिक फिल्म निर्माता और पर्यावरणविद् शुक्रवार कोरियो डी जनेरियो के का प्रोफाइल में एक समुंदर तट पर उड़ रहे थे जब उन्होंने अपना आईफोन 6s  को छोटे हवाई जहाज की खिड़की से बाहर रखा भारी हवाओं से हवाओं से उन्हें अपना फोन गिरा दिया और गलियोटो ने शुरू में सोचा कि उन्हें उन्हें इसे हमेशा के लिए ही खो दिया एक वीडियो जो उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया है। 


उसमें उस क्षण का रिकॉर्ड किया गया जब उन्होंने आईफोन को गिराया था वीडियो को सिंगल इंजन प्लेन के केबिन में लगे कैमरे में कैद किया गया है जब फिल्म निर्माता ने ये सोचा था कि वह अपना फोन खो चुके हैं जब उन्होंने अपने स्थान की जांच  के लिए जीपीएस ट्रैकिंग का उपयोग किया तो पाया कि है एक समुंदर तट के पास गिरा था वह अपने स्मार्टफोन को दोबारा प्राप्त करने के लिए उसस्थान   की  और बढ़े और यह देखकर हैरान रह गए कि 300 मीटर की गिरावट से भी उनका फोन बच गया था गोलियाटो  आईफोन 6 सही सलामत मिल गया। 


फोन की स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर को मामूली नुकसान हुआ था और  आज अनेक रूप से फोन के इनबिल्ट कैमरे में गिरावट दर्ज की गई है जो 15 सेकंड तक चली गलियोटो  ने कहा कि 15 सेकेंड में यह जमीन से टकराया यह पानी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर था यह स्क्रीन के साथ गिर गया और एक डेढ़ घंटे तक फिल्मांकन होता रहा मुझे लगता है कि  सूरज ने इसे रिचार्ज किया क्योंकि जब हम फोन को ठीक करने के लिए पहुंचे तब भी शनिवार को 16% चार्ज था।  


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34jPrzZ
जब उड़ते प्लेन से गिर गया आई फोन लेकिन फिर भी बच गया ,फोन में गिरते हुए हो गया चारो तरफ का वीडियो कैद ,यहां देखे वायरल वीडियो जब उड़ते प्लेन से गिर गया आई फोन लेकिन फिर भी बच गया ,फोन में गिरते हुए हो गया चारो तरफ का वीडियो कैद ,यहां देखे वायरल वीडियो Reviewed by N on December 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.