बीएसएनएल ने लॉन्च किया इतना सस्ता प्लान की उड़ गयी एयरटेल ,जियो और आईडिया की नींद

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड आए दिन लगातार नए ऑफर्स  निकाल रही है। 


बीएसएनएल के इन तमाम ऑफर्स की वजह से एयरटेल, जियो और vodafone-idea जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा चैलेंज मिल रहा है अब हाल ही में बीएसएनएल ने ₹199 का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है इस रिचार्ज में इतनी जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं कि सभी निजी ऑपरेटर की हालत खराब होने लगी है। 


एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनल के नए ₹199 के प्रीपेड रिचार्ज में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जा रहा है किसी भी नेटवर्क में रोजाना मुफ्त कॉल कर सकते हैं इसके अलावा रोज 100  s.m.s. मुफ्त है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएनल इस नए 199 रिचार्ज प्लान को क्रिसमस पर लांच करने जा रहा है बीएसएनल अगले साल 1 जनवरी से अपने मौजूदा ₹186 वाले प्लान को बंद करने वाली है नया ₹199 वाला प्लान मौजूदा ₹186 वाले प्लान का रिप्लेसमेंट होगा रिलायंस -जिओ अपने मौजूदा 250 रूपये  वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल 100 जीबी डाटा देती है जबकि बीएसएनल मात्र ₹199 की रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा ऑफर करेगी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WusSUB
बीएसएनएल ने लॉन्च किया इतना सस्ता प्लान की उड़ गयी एयरटेल ,जियो और आईडिया की नींद बीएसएनएल ने लॉन्च किया इतना सस्ता प्लान की उड़ गयी एयरटेल ,जियो और आईडिया की नींद Reviewed by N on December 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.