मध्यप्रदेश के पन्ना जिले को हीरा की नगरी कहा जाता है कहा जाता है कि यहां की मिट्टी किसी को भी गरीब से अमीर बना देती है और लोग रातों-रात लखपति बन जाते हैं।
सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां पर दो हीरे मिलने से एक मजदूर रातो -रात लखपति बन गया यह मामला पन्ना केकिटहा गांव का है जहां पर एक मजदूर ने हीरे की खदान लगाई थी उस खदान में काम कर रहे मजदूरों को एक नहीं बल्कि 2 चमचमाते हीरे मिले मजदूर भगवान दास कुशवाहा ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर खेत में हीरे की खदान लगाई थी।
सोमवार को उन्हें चाल धोते समय एक साथ दो हीरे मिले पहला हीरा 7 . 94 कैरेट का और दूसरा हीरा 1. 93 कैरेट का है दोनों हीरो को हिरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है 7. 94 कैरेट का हीरा इस साल का अभी तक का सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है दोनों हीरो की कीमत लगभग 35 से 45 लाख आंकी जा रही है।
मजदूर का कहना है कि हिरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा और जल्दी ही अपनेकर्जो चुका देंगे वहीं जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र का कहना है कि पन्ना की धारा किसी को भी राजा से रंक बना देती है मजदूरों को मिले हिरे उज्ज्वल किस्म के है जिन्हे अगले महीने होने वाली हिरा नीलामी में रखा जाएगा।
हिरा मिलने से मजदूरों में खुशी का माहौल है इससे उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बदल जाएगी इस मौके पर जिला कलक्टर ने मजदूरों को माला पहनाकर उन्हें सम्मान दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dEtJMy
मजदूरों को खुदाई में मिले 2 हिरे ,रातोरात बन गए लखपति ,यहां जाने पूरी जानकारी
Reviewed by N
on
February 23, 2021
Rating:

No comments: