बॉस ने किया छुट्टी देने से मना तो शख्स ने खुद को ही करवा लिया किडनेप ,इसके बाद क्या हुआ , यहां जाने

कई बार बॉस से  विनती करने के बाद भी छुट्टी नहीं मिलती तो आप मन मारकर रह  जाते होंगे। 


लेकिन अमेरिका के रेजिना के शहर कुलीज में 19 साल की एक फैक्ट्री के कर्मचारी ने छुट्टी लेने के लिए एक अलग ही कांड कर डाला उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल के ब्रेंडन  सुल्स ने काम से छुट्टी लेने के लिए अपनी किडनेपिंग की कहानी बनाई। 



 पुलिस के अनुसार उन्होंने सॉल्स  जो टायर फैक्ट्री में कामकरता है  उसको एक पानी की टावर के पास पाया उसके हाथ में उसके मुंह में कपड़ा ठूसा  हुआ था किसी राहगीर ने उसे वहीं से जाते हुए देखा था उसने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण दो  लोगों ने किया था उसे बेहोश कर दिया गया और पानी के टावर से निकलने से पहले वाहन में इधर-उधर फेंक दिया उसने दावा किया कि उसका अपहरण कर लिया था क्योंकि उसके पिता ने शहर के चारों और पैसे लगाए थे हालांकि बाद में जब की जांच की तो उन्हें कोई सबूत नहीं मिला कि अपहरण या हमला हुआ था। 



 और जो कहानी कर्मचारी ने बताई उसके मेल खाने के लिए जब वीडियो वीडियो देखने की कोशिश की लेकिन यह सच नहीं था इसके बाद में पुलिस ने स्वीकार किया कि उसने काम से छुट्टी लेने की साजिश रची थी एक अधिकारी ने बताया कि उसने हमें बताया है कि उसने सबसे पहले अपने मुंह में कपड़ा भरा  और बाद में उसने अपने खुद की बेल्ट उतारी और अपने हाथों को अपनी बेल्ट से बांध लिया और जमीन पर लेट गया और सड़क के किनारे खड़ा हो गया जहां कोई भी उसे देख सकता था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kmbpZZ
बॉस ने किया छुट्टी देने से मना तो शख्स ने खुद को ही करवा लिया किडनेप ,इसके बाद क्या हुआ , यहां जाने बॉस ने किया छुट्टी देने से मना तो शख्स ने खुद को ही करवा लिया किडनेप ,इसके बाद क्या हुआ , यहां जाने Reviewed by N on February 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.