जब अचनाक से 35 किलोमीटर तक उल्टी दौड़ने लगी ट्रेन ,यात्रियों की हो गयी ये हालत ,वीडियो

उत्तराखंड के टनकपुर में काफी अजीब वाकया सामने आया दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को करीब 35 किलोमीटर तक उल्टी दिशा में दौड़ने लगी। 


ट्रेन को मुश्किल से खटीमा में रोका गया घटना इस तरह है कि टनकपुर स्टेशन से पहले एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर वीडियो रिलीज किया तो ट्रेन विपरीत दिशा में दौड़ने लगी ट्रेन को उल्टा दौड़ते देख उसमें जो यात्री बैठे थे उनके होश उड़ गए। 



ट्रेन को बड़ी मुश्किल से खटीमा में रोका गया बाद में यात्रियों को उतार कर बस से टनकपुर भेजा गया चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि किसी जानवर को बचाने के उद्देश्य से ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाया गया होगा जिससे ट्रेन उल्टी दिशा में चलने लगी। 



उन्होंने कहा कि बनबसा से उल्टी दिशा में चलने के बाद ट्रेन चकरपुर में रुक गई घटना में कोई हानि नहीं हुई है ट्रेन दिल्ली से टनकपुर जा रही थी।


  





इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2P4Ew8x
जब अचनाक से 35 किलोमीटर तक उल्टी दौड़ने लगी ट्रेन ,यात्रियों की हो गयी ये हालत ,वीडियो जब अचनाक से 35 किलोमीटर तक उल्टी दौड़ने लगी ट्रेन ,यात्रियों की हो गयी ये हालत ,वीडियो Reviewed by N on March 18, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.