अगर मरे हुए व्यक्ति के नाम पर वसूल रहे है आप राशन तो हो सकती है पांच की सजा ,यहां जाने और भी पूरी जानकारी

आजकल कई राज्यों में इस समय राशन कार्ड में नाम जोड़ने से लेकर हटाने का काम चल रहा है। 



कई राज्य सरकारों ने राशन कार्ड में धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस जांच भी अब तेज कर दी है राशन कार्ड में अगर कोई झूठा नाम डलवाता  है या राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति की मौत के बाद भी उसके कोटे का राशन लेने पर कार्रवाई शुरू हो गई है। 



रिकवरी विभाग की तरफ से इस तरह की धोखेबाजी की जांच शुरू हो गई है धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज करगिरफ्तारी भी करवा रही है इसलिए अगर आप सब गलत डॉक्यूमेंट के साथ राशन कार्ड बनाते हैं गलत नाम परराशन  लेते हैं जो आप को जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है। 



आपको बता  दे  कि राशन कार्ड बनाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है लेकिन लोग गरीबी रेखा से नीचे अंतोदय योजना का राशन कार्ड बनवाने के लिए गलत दस्तावेज जमा कर देते हैं और भारत सरकार के फूड सिक्योरिटी एक्ट में फर्जी राशन कार्ड बनाना दंडनीय  अपराध है अगर आप फर्जी राशन कार्ड बनाने के दोषी पाए जाते हैं तो आपको 5 साल और जुर्माना देना पड़ सकता है। 



इसके साथ ही अगर कार्ड बनवाने के लिए आपने पूरी बाकी अधिकारी को रिश्वत देते हैं खाद्य विभाग के अधिकारी रिश्वत लेकर राशन कार्ड बनाता है  तो भी इस मामले में सजा और जुर्माने का प्रावधान है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3t385WA
अगर मरे हुए व्यक्ति के नाम पर वसूल रहे है आप राशन तो हो सकती है पांच की सजा ,यहां जाने और भी पूरी जानकारी अगर मरे हुए व्यक्ति के नाम पर वसूल रहे है आप राशन तो हो सकती है पांच की सजा ,यहां जाने और भी पूरी जानकारी Reviewed by N on March 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.