OMG :एमपी में एक लड़की से शादी करने के लिए पहुंचे 6 दूल्हे ,लेकिन दुल्हन की जगह मिला ये ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से काफी हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। 



जहां पर एक लड़की से शादी करने के लिए 6 दूल्हे बारी-बारी से बारातलेकर  घर पर पहुंच गए लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि कुछ ही देर बाद सभी को थाने में जाना पड़ा और पुलिस से शिकायत कर मदद मांगनी पड़ी सभी दूल्हों ने पुलिस को बताया कि आज हमारी शादी होने वाली थी लेकिन जब हम बारात लेकर वहां गए तो वहां ना दुल्हन मिली ना ही उसके घर वाले और ना ही शादी कराने वाले उस घर में ताला लगा हुआ था दूल्हों  ने बताया कि हमें शगुन जन कल्याण सेवा समिति का एक पर्चा मिला था जिसमें गरीब लड़कियों की शादी करवाने के लिए दूल्हों  की तलाश की जा रही थी। 



जब हमने  संस्था के भोपाल स्थित ऑफिस से संपर्क किया तो उन्होंने लड़की देखने के लिए बुलाया और शादी की बात पक्की होने पर सभी से ₹20000 जमाकरवाए  इसके बाद सभी लोगों को परिवार वालों को बारी-बारी से अपने ऑफिस बुलाया और शादी के लिए शुभ मुहूर्त की बात कहते हुए तारीख तय कर दी एमपी के अलग-अलग जिलों से 6 लड़कों को 25 मार्च की तारीख दी गई थी लेकिन जब लड़के दी गई तारीख पर बारात लेकर पहुंचे तो उन्हें वहां पर कोई नहीं मिला शादी वाले घर पर ताला लगा हुआ था और सभी लड़के वाले हैरान रह गए। 



घंटों तक लड़की वालों को फोन करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं आया इसके बाद दूल्हा और उनके परिवार के लोग पुलिस थाने में शिकायत के लिए पहुंच गए कोलार थाना पुलिस ने दूल्हे की शिकायत पर समिति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। 



जिसके बाद जांच में सामने आया कि रोशनी नाम की एक लड़की का नाम सामने आ रहा है जो दुल्हन की मां बनकर फरियादियों को ठगती  है इसके अलावा रिंकू  और कुलदीप भी इस केस में मुख्य रूप से शामिल थे पुलिस आगे की जांच कर रही है। 



   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cw1miB
OMG :एमपी में एक लड़की से शादी करने के लिए पहुंचे 6 दूल्हे ,लेकिन दुल्हन की जगह मिला ये ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा OMG :एमपी में एक लड़की से शादी करने के लिए पहुंचे 6 दूल्हे ,लेकिन दुल्हन की जगह मिला ये ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा Reviewed by N on March 29, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.