भारत में कोरोना काल में ऐसे रही है चारो तरफ से मदद ,यहां जाने कोनसे राज्य में कैसे हो रही है मदद

भारत में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी बुरा असर पड़ा।


हालांकि पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर से भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर दवाइयां और अन्य मेडिकल सामग्रियों की मदद मिल रही है दुनिया के छोटे-बड़े कई देश भारत की मदद को आगे आए हैं इनमें अमेरिका, जर्मनी ,यूके ,सिंगापुर ,हांगकांग ,बैंकॉक ,दुबई ,आयरलैंड जैसे दूसरे अन्य देशों से भारत के पास लगातार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मेडिकल इक्विपमेंट की मदद पहुंच रही है आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 400000 से अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं आज हम आपको बताते हैं कि भारत को कहां-कहां से क्या-क्या मदद मिल रही है। 



1 रिलायंस :इस कंपनी ने 15,00000 से अधिक लोगों को फ्री में ऑक्सीजन दी है कोरोना संक्रमण के बीच  रिलायंस  इंडस्ट्री ने मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ा दिया इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के कुल प्रोडक्शन का 11 परसेंट दे रही है वहीं  खुद मुकेश अंबानी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं देश के 10 में से 1 मरीज को रिलायंस की तरफ से ऑक्सीजन मिल रही है आपको बता दें कि रिलायंस ने गुजरात के जामनगर स्थित प्लांट से 15 हजार मैट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन किया था इससे 1500000 मरीजों को वक्त में फायदा मिला। 



2 दिल्ली :दिल्ली पुलिस ने सीबीआर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कि यहां केवल 2 घंटे का ही स्टॉक  बचा था इसके अलावा कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए थाईलैंड से बांद्रा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली पहुंचे हैं। 



3 उत्तर प्रदेश :मेरठ विधायक रफीस अंसारी ने अपनी विधायक निधि से ₹5000000 कब्रिस्तान में मिट्टी डलवाने और जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने के लिए दिए हैं उन्होंने बताया, "हमने 25 लाख रुपये अपनी निधि से कब्रिस्तानों में मिट्टी डलवाने के लिए और 25 लाख रुपये ऑक्सीजन के लिए दिए है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PKAT8q
भारत में कोरोना काल में ऐसे रही है चारो तरफ से मदद ,यहां जाने कोनसे राज्य में कैसे हो रही है मदद भारत में कोरोना काल में ऐसे रही है चारो तरफ से मदद ,यहां जाने कोनसे राज्य में कैसे हो रही है मदद Reviewed by N on May 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.