केंद्र पर मदद ना करने का आरोप लगाने वाली दिल्ली सरकार ने पिछले एक साल में नहीं खरीदा एक भी वेंटिलेटर ,सामने आयी ये डिटेल

इस समय कोरोना की वजह से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है राज्य  सरकारे  केंद्र सरकार के ऊपर की संसाधन का रोना रो ही रही है। 


लेकिन असलियत यह है कि पिछले 1 साल से दिल्ली सरकार ने स्थितियों से निपटने के लिए एक भी वेंटिलेटर खरीदने का ऑर्डर देने की जहमत नहीं उठाई है आरटीआई में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। 



 दिल्ली में कोरोना की वजह से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है इसी संबंध में दिल्ली सरकार से महामारी को देखते हुए वेंटिलेटर से खरीदे जाने की डिटेल मांगी थी विवेक पांडे नामक आरटीआई कार्यकर्ता ने पूछा कि दिल्ली सरकार ने जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 तक कितने वेंटीलेटर खरीदे या आर्डर  दिए हैं। 



इस पर दिल्ली नेशनल टेरिटरी के हेल्थ डायरेक्टर ने जवाब दिया है कि दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने एक भी ऑर्डर ना तोवेंटिलेटर की खरीद की दिए हैं और ना ही एक की खरीदी इन तारिखो  में हुई है आरटीआई में यह पूछा गया कि दिल्ली सरकार ने कितनी ऑक्सीजन सिलेंडर पिछले 1 साल मेंखरीदे है दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने 4,15,79,908 रुपये खर्च किए हैं। इन रुपयों से 4500 ऑक्सीजन ऑक्सीजन सिलेंडर/टैंक जुलाई 2020 में खरीदे गए हैं।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tbCjqd
केंद्र पर मदद ना करने का आरोप लगाने वाली दिल्ली सरकार ने पिछले एक साल में नहीं खरीदा एक भी वेंटिलेटर ,सामने आयी ये डिटेल केंद्र पर मदद ना करने का आरोप लगाने वाली दिल्ली सरकार ने पिछले एक साल में नहीं खरीदा एक भी वेंटिलेटर ,सामने आयी ये डिटेल Reviewed by N on May 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.