बंगला साहिब गुरुद्वारे में बनती है इस मशीन से रोटियां ,1 घंटे में बन जाती है 4 हजार रोटियां ,यहां देखे वायरल वीडियो
सिख धर्म के सबसे महत्वपूर्ण मूल्यों में से एक जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है।
लंगर एक बड़ी सामुदायिक रसोई है जो हर गुरुद्वारे सीख पूजा स्थल का एक अभिन्न अंग है लंगर लोगों को उनकी जाति, धार्मिक पृष्ठभूमि और लिंग के बावजूद मुफ्त भोजनपरोसता है सिख समुदाय के स्वयंसेवकों द्वारा गुरुद्वारा सही में पकाए गए भोजन को खाने के लिए सभी का स्वागत है यह सिख धर्म की सबसे पुरानी प्रथाओं में से एक है यहां पका हुआ भोजन काफी साफ होता है और पवित्र स्थान की फर्श चटाई पर लोगों को बिठा कर खिलाया जाता है।
लंगर में हर रोज सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जाता है और भोजन के उपयोग की जाने वाली सामग्री को दान के रुप में दिया जाता है बांग्ला साहिब गुरुद्वारा नई दिल्ली के सबसे पुराने गुरुद्वारों में से एक है यहां पर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को खिलाना खाना खिलाने के लिए स्वचालित रोटी बनाने की मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।
यह मशीन 1 घंटे में 4000 रोटियां बनाती है और इसके लिए काफी कम लोगो की जरूरत होती है जो कोरोना महामारी की स्थिति में एकदम सही है मशीन बिजली और एलपीजी गैस पर चलती है और पूरी तरह से गोल और मुलायम रोटियां बनाती है।
फूड ब्लॉगर ने स्वचालित रोटी मशीन का वीडियो शेयर किया है जो केवल 20 मिनट में 50 किलो आटा गूंद सकती है इतनी ही पहले लोगों के एक समूह को समान मात्रा में आटा गूंथने रोटी को बेलने में लगभग 2 घंटे का समय लगता था लेकिन यह रोटी ना केवल आटा गूथ सकती है बल्कि पूरी तरह से चपटी और गोल रोटियां गोल रोटी मिल सकती है जो गुरुद्वारे में आने वाले सभी लोगों को खिलाई जाती है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 2,00000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hft1oY
बंगला साहिब गुरुद्वारे में बनती है इस मशीन से रोटियां ,1 घंटे में बन जाती है 4 हजार रोटियां ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
June 28, 2021
Rating:

No comments: