बना ऐसे मास्क जो कोरोना से बचाएगा 95 फीसदी तक ,एन 95 मास्क भी इसके सामने है फेल

कपड़े से बना एक सामान्य मास्क भी  एक खास युक्ति के साथ  कोरोना से 95 फ़ीसदी तक आपका बचाव करेगा।
 


इस पर  ननोपार्टिकल्स की परत चढ़ी हुई होगी और कीमत भी पांच से ₹10 होगी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नैनो टेक्नोलॉजी विभाग ने इस तरह का मास्क बनाया है संक्रमण को रोकने के लिए मास्क  पर दो तरह के नेनो कणो  की परत चढ़ाई जाएगी वायरस इसके संपर्क में आने के बाद मर जाएगा। 



इस मास्क को धोकर अधिकतम 3 बार यूज किया जा सकता है कई शासकीय विभागों से मंजूरी मिलने के बाद इसका व्यावसायिक उत्पादन शुरू होगा नैनोटेक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ गगन कांत त्रिपाठी ने यह तकनीक विकसित की है उन्होंने यह बताया कि यहमास्क n95 से कई गुना सस्ता और सुरक्षित है इसे पहनने से वायरस ना तो मास्क  के अंदर जाएगा और ना ही मुंह या नाक   से निकले वायरस को यह बाहर फैलने देगा। 



मास्क को तैयार करने मेंबिस्मथ ऑक्सिक्लोराइड (बीआइओसीआइ) और टाइटेनियम डाइऑक्साइड (टीआइओटू) जैसे नैनो कणों का उपयोग किया गया है यह शोध इंडियन एशिया के जर्नल ऑफ़ अप्लाइड साइंस इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन में प्रकाशित हो चुका है। 



इस मास्क  के पैटर्न की स्वीकृति के लिए आवेदन किया जा रहा है इस तकनीक को विश्वविद्यालय की ओर से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को भेजा जाएगा यहां से स्वीकृत होने के बाद यह बाजार में मिलने लग जाएगा। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dbM82b
बना ऐसे मास्क जो कोरोना से बचाएगा 95 फीसदी तक ,एन 95 मास्क भी इसके सामने है फेल बना ऐसे मास्क जो कोरोना से बचाएगा 95 फीसदी तक ,एन 95 मास्क भी इसके सामने है फेल Reviewed by N on June 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.