क्या बचपन में लगाया गया खसरे का टिका बच्चो को अभी कोरोना संक्रमण से बचा रहा है ,विशेषज्ञों ने शोध में किया खुलासा
पुणे के बिजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नौ शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि खसरे का टीका बच्चों को कोरोना के खिलाफ कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
अध्ययन में 1 से 17 साल की आयु के 548 बच्चे शामिल थे शोध में सामने आया कि खसरे की वैक्सीन कोविड के खिलाफ 87 परसेंट तक का असरदार है जिन बच्चों को यह वेक्सीन लगी थी उनमें कोरोना संक्रमण की आशंका टीका नहीं लगवाने वाले बच्चों की तुलना में कम थी शोध इस महीने पीयर-रिव्यू इंटरनेशनल जर्नल, ह्यूमन वैक्सीन्स एंड इम्यूनोथेरेप्यूटिक्स में प्रकाशित हुआ है।
स्टडी के प्रमुख रिसर्च और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलेश ने कहा है कि स्टडी के नतीजे काफी सकारात्मक है और रेंडम क्लीनिकल ट्रायल के जरिए इस नई खोज पर मुहर लग सकती है पहली लहर के दौरान जब देखा गया कि बच्चों पर कोरोना कम असर डाल रहा है तो इससे लगा कि शायद बचपन में दी जाने वाली वैक्सीन बीसीजी और एमएमआर का यह असर है लेकिन इस स्टडी के बारे में मैंने सोचा तो हमें यह हैरानी हुई कि मीज़ल्ज़ वैक्सीन haemagglutinin antigen और कोविड स्पाइक की आपस में समानता दिखी यानी की कोरोना का स्पाइक प्रोटीन भी खसरा वायरस के हीमाग्लगुटिनिन प्रोटीन के जैसा है।
रूबेला वैक्सीन भी करीब 29 परसेंट ऐसे ही समानता देखी इसलिए रिसर्च का प्लान किया गया नतीजे में यह 87 परसेंट असरदार दिखी है इसे पता करने के लिए क्लिनिकल ट्रायल होना जरूरी है आपको बता दें की खसरे का टीका पिछले 35 सालों से भारत के टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा रहा है 9 महीने और 15 महीने पर यह वैक्सीन दी जाती है एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चार-पांच साल की उम्र में तीसरा डोज भी काफी अहम है संक्रमण ना होने की गारंटी नहीं पर रोग का प्रभाव कम होने की संभावना है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3d81Nzv
क्या बचपन में लगाया गया खसरे का टिका बच्चो को अभी कोरोना संक्रमण से बचा रहा है ,विशेषज्ञों ने शोध में किया खुलासा
Reviewed by N
on
June 24, 2021
Rating:

No comments: