यूपी में मंदिर के जमीन की फसलबेचने गए पुजारी से एसडीएम ने माँगा भगवान का आधार कार्ड ,यहां जाने क्याहै पूरा माजरा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुजारी और कार्यवाही परेशान है क्योंकि उन्हें मंदिर और मंदिर मठों की भूमि पर उगाई जाने वाली फसलों की उपज बेचने के लिए देवताओं के आधार कार्ड दिखाने को कहा गया है।
जिले के एसडीएम सौरभ शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले निर्देश जारी किये थे कि कृषि उपज की बिक्री के लिए देवताओं का आधार कार्ड अनिवार्य है अट्टार्रा तहसील के खुरहर गांव में राम जानकी मंदिर के कार्यवाहक पुजारी के मंदिर की जमीन पर उगाई गई फसल को बेचने के लिए सरकारी मंडी पहुंचने के बाद ऑफ बीट सामने आया लेकिन उसे डायट का आधार कार्ड बनाने के लिए कहा गया जिसके नाम भूमि पंजीकृत किया गया था।
राम जानकी मंदिर के महंत राम कुमार दास ने कहा मैंने सरकारी मंडी में फसलों की बिक्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल से पंजीकरण का है करवाया था जिसे हमने मंदिर की जमीन पर उगाया था और लेखपाल द्वारा सत्यापन की प्रतीक्षा कर रहा था पंचायत चुनावों और सीओवीआईडी स्थिति में थोड़ा इंतजार करने का फैसला किया कि अधिकारी चुनाव में व्यस्त रहेंगे चुनाव खत्म होने के बाद जब मैंने पूछताछ की तो लेखपाल ने बताया कि एसडीएम ने हमारे आवेदन को खारिज कर दिया है।
राम कुमार दास पूछते हैं कि हम भगवान का आधार कार्ड कहां से लाएं अब किसी के पास देवी देवताओं का आधार कार्ड कैसे हो सकता है मैंने एसडीएम से बात की जमीन के मालिक के लिए आधार कार्ड कैसा होना चाहिए विकल्प मांगने पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी फसल आरथिया को बेचनी चाहिए लेकिन आरथिया हमारी फसल को थोड़े दाम पर खरीदेंगे उन्होंने कहा अगर हम मंडी में फसल नहीं बैच सकते हम खर्च कैसे पूरा करेंगे और अपना पेट कैसे भरेंगे।
एसडीएम शुक्ला ने फोन पर पुष्टि की उन्होंने कहा कि है आदेश दिया था कि सभी को फसलों की बिक्री के लिए आधार कार्ड बनवाने की जरूरत है 'चाहे मानव हो या देवता' एसडीएम ने कहा चाहे वह इंसान हो या भगवान अगर आप फसल बेचना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड लाना होगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3pLQTVi
यूपी में मंदिर के जमीन की फसलबेचने गए पुजारी से एसडीएम ने माँगा भगवान का आधार कार्ड ,यहां जाने क्याहै पूरा माजरा
Reviewed by N
on
June 10, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
June 10, 2021
Rating:





No comments: