जब बंदर को दिया अदरक चखने के लिए तो बंदर ने किया ऐसा ,यहां देखे फनी वायरल वीडियो

आपने मुहावरा तो सुना ही होगा बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। 



इसका मतलब होता है कि अज्ञानी व्यक्ति गुणवान वस्तु की कदर नहीं जानता है क्योंकि जब किसी ज्ञानी व्यक्ति को गुणवान वस्तु दी जाती है तो वस्तु का गुण नहीं समझ पाता और उसे इग्नोर कर देता है इसी तरह बंदर को जब अदरक  दिया जाता है तो अदरक के गुण समझ नहीं पाता और उसे फेंक देते हैं। 



ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने बंदर को अदरक दिया बंदर ने अदरक चखा  और फेंक दिया सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदरों के झुंड के पास एक शख्स  जाता है और उनको अदरक से खाने की कोशिश करता है। 



एक बंदर  अदरक को तोड़कर चखता है  और चखते  ही तुरंत उस अदरक को फेंक देता है और अजीबोगरीब चेहरा बनाने लगता है आई एफ एस ऑफिसर सुशांत रंदा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है साथ ही ऑप्शन में लिखा है कि 'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद' इस वीडियो को 6 जून को शेयर किया गया था जिसके भी काफी व्यूज हो चुके हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3csIbFM
जब बंदर को दिया अदरक चखने के लिए तो बंदर ने किया ऐसा ,यहां देखे फनी वायरल वीडियो जब बंदर को दिया अदरक चखने के लिए तो बंदर ने किया ऐसा ,यहां देखे फनी वायरल वीडियो Reviewed by N on June 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.